scriptफायरिंग के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, पकड़े जाने पर पकड़े कान | Patrika News
समाचार

फायरिंग के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, पकड़े जाने पर पकड़े कान

कोतवाली थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने 15 मार्च को श्रमदान मार्ग पर प्रोपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीकरApr 02, 2025 / 10:42 pm

Narendra


सीकर. कोतवाली थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने 15 मार्च को श्रमदान मार्ग पर प्रोपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोटड़ी धायलान निवासी सजंय धायल उर्फ सन्जू (32) पुत्र श्रवण कुमार और झुंझुनूं का सूरजगढ़ निवासी विकास गुर्जर उर्फ लोरेन्स (22) पुत्र छाजूराम पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित था। मामले में तीन आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। थानाधिकारी सुनिल जांगिड़ ने बताया कि 15 मार्च को रींगस निवासी रमेश कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि वह अपनी पत्नी को चिकित्सक को दिखाने सीकर आया था। तभी श्रमदान मार्ग पर बाइक सवार संजय धायल ने देशी कट्टे से फायर करने की कोशिश की।
गाड़ी से बाहर निकालकर चाकू से भी हमले का प्रयास करते हुए सोने की चैन भी तोड़ ले गए। रिपोर्ट के आधार पर डीएसटी टीम की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके लिए पुलिस महाराष्ट्र तक पहुंची। बाद में उन्हें गोरिया से रैवासा रोड पर पकड़ा गया। टीम में कोतवाल सुनील जांगिड़ के अलावा एएसआई मनोज यादव व डीएसटी टीम के हैडकांस्टेबल दुर्गाराम तथा कांस्टेबल दिनेश व दलीप की अहम भूमिका रही। गिरफ्तारी के बाद आरोपी गलती मान कान पकड़ते हुए भी दिखे।

Hindi News / News Bulletin / फायरिंग के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, पकड़े जाने पर पकड़े कान

ट्रेंडिंग वीडियो