scriptपाली व पयारी के बीच होगा हवाई पट्टी का निर्माण, अडानी समूह ने की थी मांग | Patrika News

पाली व पयारी के बीच होगा हवाई पट्टी का निर्माण, अडानी समूह ने की थी मांग

अनूपपुर. मुख्यमंत्री के अनूपपुर आगमन पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने कोतमा क्षेत्र में प्रस्तावित अडानी थर्मल पावर परियोजना को देखते हुए हवाई पट्टी के निर्माण की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने सर्वे कर भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। राजस्व विभाग ने कोतमा तहसील क्षेत्र से लगे अनूपपुर तहसील में भूमि […]

Feb 10, 2025 / 11:59 am

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. मुख्यमंत्री के अनूपपुर आगमन पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने कोतमा क्षेत्र में प्रस्तावित अडानी थर्मल पावर परियोजना को देखते हुए हवाई पट्टी के निर्माण की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने सर्वे कर भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। राजस्व विभाग ने कोतमा तहसील क्षेत्र से लगे अनूपपुर तहसील में भूमि चिन्हित करते हुए इसकी जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को भेजी गई है। कोतमा के ग्राम छतई, उमरदा में स्थापित होने वाले वेलस्पन पावर प्लांट को अडानी समूह ने ले लिया है। इसके संचालन के लिए कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने अडानी समूह को पत्र लिखा था। अडानी समूह के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री दिलीप जायसवाल से मुलाकात करते हुए कंपनी के अधिकारियों के आवागमन के लिए कोतमा क्षेत्र में हवाई पट्टी की मांग की थी। 1320 मेगावाट का पावर प्लांट होना है स्थापित कोतमा तहसील के ग्राम छतई, उमरदा, मंटोलिया में 1320 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना प्रारंभ होनी है। इसके लिए पूर्व में ही यहां 1300 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई थी। 2012 में भूमि अधिग्रहण के पश्चात कंपनी को कोल ब्लॉक आवंटित न होने के कारण इसका कार्य बंद पड़ गया था। किसान भी लंबे समय से इस पावर प्लांट के प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे हैं। वे इस उम्मीद में हैं कि इसके प्रारंभ होने से उन्हें रोजगार प्राप्त होगा। कोतमा तहसील में नहीं मिली जमीन कोतमा तहसील क्षेत्र में हवाई पट्टी के लिए 2 हजार मीटर खाली मैदान की तलाश प्रारंभ की गई। पहले बहेराबांध में भूमि चिन्हित की गई लेकिन वहां पर पौधारोपण होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया। इसके पश्चात ग्राम निगवानी में खाली मैदान की तलाश की गई लेकिन वहां भी मात्र 1300 मीटर भूमि ही उपलब्ध हो पाई। इसके बाद अनूपपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे से लगी पयारी और पाली गांव के बीच स्थित भूमि को चिह्नित करते हुए राजस्व विभाग ने वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजा है।
कोतमा तहसील क्षेत्र में कहीं भी उपयुक्त भूमि ना होने के कारण अनूपपुर तहसील क्षेत्र में जगह निर्धारित की गई है। अजीत तिर्की, एसडीएम कोतमा

हवाई पट्टी निर्माण के लिए नेशलन हाईवे से लगी भूमि का सर्वे कार्य करते हुए प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है। मंगलदास चक्रवती, नायब तहसीलदार फुनगा

Hindi News / पाली व पयारी के बीच होगा हवाई पट्टी का निर्माण, अडानी समूह ने की थी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो