scriptBadminton Asia mixed team championship 2025: दक्षिण कोरिया से कड़े संघर्ष में 2-3 से हारी भारतीय टीम, फिर भी क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह | Patrika News
अन्य खेल

Badminton Asia mixed team championship 2025: दक्षिण कोरिया से कड़े संघर्ष में 2-3 से हारी भारतीय टीम, फिर भी क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

तनीषा क्रेस्टो व ध्रुव कपिला की मिश्रित युगल जोड़ी को जू डोंग की और इयुन ना जियोंग से 21-11, 12-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद महिला एकल में मालविका बंसोड़ को जिन यू सिम से सीधे गेम में हार मिली और इसी के साथ दक्षिण कोरिया ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली।

भारतFeb 14, 2025 / 12:37 pm

Siddharth Rai

Badminton Asia mixed team championship 2025: बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारत को ग्रुप-डी के दूसरे मैच में गुरुवार को दक्षिण कोरिया से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद भारतीय बैडमिंटन टीम ने ग्रुप में दूसरे स्थान रहते हुए टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

संबंधित खबरें

इस मुकाबले में तनीषा क्रेस्टो व ध्रुव कपिला की मिश्रित युगल जोड़ी को जू डोंग की और इयुन ना जियोंग से 21-11, 12-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद महिला एकल में मालविका बंसोड़ को जिन यू सिम से सीधे गेम में हार मिली और इसी के साथ दक्षिण कोरिया ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली।
सतीश ने खोला खाता
सतीश करुणाकरण ने पुरुष एकल मैच में जियोनीओप चो पर 17-21, 21-18, 21-19 से जीत दर्ज कर मुकाबले में वापसी की। गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की जोड़ी ने जी मिन किम और जंग यू किम को 19-21, 21-16, 21-11 से हराकर मुकाबले को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। निर्णायक पुरुष युगल मैच में एमआर अर्जुन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी योंग जिन और सेउंग सुंग से 21-14, 25-23 से हार गई।

Hindi News / Sports / Other Sports / Badminton Asia mixed team championship 2025: दक्षिण कोरिया से कड़े संघर्ष में 2-3 से हारी भारतीय टीम, फिर भी क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो