सतीश करुणाकरण ने पुरुष एकल मैच में जियोनीओप चो पर 17-21, 21-18, 21-19 से जीत दर्ज कर मुकाबले में वापसी की। गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की जोड़ी ने जी मिन किम और जंग यू किम को 19-21, 21-16, 21-11 से हराकर मुकाबले को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। निर्णायक पुरुष युगल मैच में एमआर अर्जुन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी योंग जिन और सेउंग सुंग से 21-14, 25-23 से हार गई।