23 वर्षीय भारतीय महिला निशानेबाज ने 458.6 के स्कोर के साथ अपना पहला विश्व कप स्वर्ण पदक जीता, जबकि जर्मनी की अनीता मैंगोल्ड ने 455.3 के स्कोर के साथ रजत और कजाकिस्तान की एरिना अल्तुखोवा ने 445.9 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। सिफत कौर समरा ने 590 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
फाइनल में सिफत कौर समरा ने नीलिंग और प्रोन पोजीशन के बाद 8वें स्थान से वापसी करते हुए स्टैंडिंग पोजीशन में शानदार वापसी की और शीर्ष स्थान हासिल किया। ISSF विश्व कप 2025 में अन्य दो भारतीय आशी चौकसे और श्रीयंका सदांगी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं।
चौकसे 579 के स्कोर के साथ 17वें स्थान पर रहीं जबकि श्रीयंका सदांगी 572 के स्कोर के साथ 22वें स्थान पर रहीं। पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन स्पर्धा में चैन सिंह के कांस्य पदक जीतने के बाद भारत का दिन का यह दूसरा पदक था।