इससे पहले इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन से की थी। जल्द ही उसे जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में दो बड़े झटके लगे। दोनों विकेट सिराज ने लिए। 84 पर पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के लिए आगे की राह मुश्किल लग रही थी। उस समय लग रहा था कि भारतीय टीम इंग्लैंड को 200 रन के अंदर समेट देगी। लेकिन 7वें नंबर पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को मुकाबले में वापसी कराई। हालांकि दोनों के बीच यह साझेदारी टूटते ही इंग्लैंड की पारी ढह गई। इस तरह इंग्लैंड 407 रन पर ऑलआउट हो गई। हैरी ब्रूक 158 रन पर बनाकर आउट हुए। उन्हें आकाश दीप ने बोल्ड किया। वहीं जैमी स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड के 4 विकेट 20 रन पर गिरे
हैरी ब्रूक के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड के निचले क्रम के चार बल्लेबाज महज 20 रन ही जोड़ सके, जबकि जैमी स्मिथ 207 गेंद में 31 चौके और 4 छक्के संग 184 रन बनाकर नाबाद रहे। विकेट-कीपर बल्लेबाज के तौर पर जैमी स्मिथ ने टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे स्कोर है।
मोहम्मद सिराज ने चटकाए 6 विकेट
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए, जबकि आकाश दीप ने 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राहत दिखा। इन दोनों के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को कोई सफलता नहीं मिल सकी।