जालोर शहर को ये मिला
- * जालोर शहर की रिंग रोड के लिए डीपीआर बनेगी।
- * सांचौर में सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम।
- * सरनाऊ (सांचौर) में नया औद्योगिक क्षेत्र।
- * नून (जालोर) में हवाई पट्टी को अपग्रेड किया जाएगा।
- * जसवंतपुरा में नया राजकीय महाविद्यालय
- * सांचौर में खेल स्टेडियम का निर्माण
- * आहोर में उप जिला अस्पताल
- * सांचौर में एग्रो फूड पार्क
सिरोही जिले को यह मिला
- * मांउट आबू को इको सिटी के रुप में करेंगे विकसित
- * गोल्फ कोर्स व पोलो ग्राउंड का विकास होगा
- * सारणेश्वर महादेव मंदिर व चामुण्डा माता मंदिर का विकास
- * खाद्य प्रयोगशाला स्थापित होगी
- * सिरोही में फल सब्जी मंडी व मंडार में गौण कृषि मंडी बनेगी
- * आबूरोड में कन्या महाविद्यालय खुलेगा
- * पीपीपी मोड पर फूड पार्क बनेगा
पाली को यह मिला
- * पाली के करीब 30 गांवों व शहरों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ होगी
- * सांवलता से जीवन्द कलां तथा खारडा से जीवन्द कलां सड़क, जीवन्द कलां से ढ़ाणी रामदेवजी मन्दिर नदी पर पुल निर्माण
- * सांडेराव व सोजत में बस स्टैण्ड का कार्य
- * पाली में सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट
- * प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय में आईओटी बेस्ड सिस्टम
- * सोजत व जैतारण में नए औद्योगिक क्षेत्र
जालोर की आस अधूरी
जालोर में मिनी सचिवालय, सांचौर जिला बहाली, जसवंतपुरा रेलवे ओवरब्रिज, आहोर में एसीजेएम कोर्ट की घोषणा नहीं हुई।