scriptपाकिस्तान की जेल में 28 माह कैद काटकर आए गेमराराम ने पाली में दी जान, बाड़मेर जिले का है निवासी | Gamera Ram, who had spent 28 months in a Pakistani jail, died in Pali | Patrika News
पाली

पाकिस्तान की जेल में 28 माह कैद काटकर आए गेमराराम ने पाली में दी जान, बाड़मेर जिले का है निवासी

पाकिस्तान की जेल में 28 महीने कैद काटकर आए एक युवक का शव पाली की एक फैक्ट्री में मिला।

पालीMay 13, 2025 / 03:29 pm

Santosh Trivedi

gamra ram barmer
पाली। पाकिस्तान की जेल में 28 महीने कैद काटकर आया एक युवक का शव पाली की एक फैक्ट्री में फंदे पर झूलता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

संबंधित खबरें

भाई और रिश्ते में मामा के साथ रहता था

पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले के बिजराडा थाना क्षेत्र के कुम्हारों का टीबा निवासी गेमराराम (24) पुत्र जामाराम मेघवाल जो करीब 1 साल से जाड़न कस्बे की एक लोहा फैक्ट्री में कोयले का काम करता था। वह अपने भाई और रिश्ते में मामा के साथ एक कमरे रहता था।

पुलिस ने शव परिजनों को सौंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सोमवार दोपहर को उसका शव फैक्ट्री के एक सुने कमरे में फंदे पर झूलता हुआ मिला। घटना की जानकारी जब उसके भाई और मामा को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान से 27 महीने बाद भारत लौटा गेमराराम, पाक रेंजर्स ने वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के सुपुर्द किया

मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव को एम्बुलेंस से बाड़मेर के लिए रवाना हो गए। पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है।

Hindi News / Pali / पाकिस्तान की जेल में 28 माह कैद काटकर आए गेमराराम ने पाली में दी जान, बाड़मेर जिले का है निवासी

ट्रेंडिंग वीडियो