scriptयहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | Patrika News
पाली

यहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा

पालीMay 25, 2025 / 08:05 pm

Suresh Hemnani

यहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे के बाद मौके पर पड़ी मृतक की क्षतिग्रस्त बाइक।

Pali Road Accident : पाली के सदर थाना क्षैत्र के गिरादड़ा गांव की गोशाला के पास रविवार दोपहर को तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक 55 साल के एक व्य​क्ति की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शप परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार गिरादड़ा गांव के चौराहे पर गोशाला के पास तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क के पास बाइक लेकर खड़ेगिरादड़ा गांव निवासी आशुसिंह सोढ़ा (55) पुत्र नाथूसिंह सोढ़ा को टक्कर मारकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार आशु सिंह की दोनों वाहनों के बीच में टकरा जाने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को भी जब्त किया।

Hindi News / Pali / यहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो