scriptराजस्थान सरकार ने नगर पालिका अध्यक्ष को किया निलंबित, आदेश जारी | Rajasthan jaitaran Nagar Palika Chairman suspended bhajan government issued orders | Patrika News
पाली

राजस्थान सरकार ने नगर पालिका अध्यक्ष को किया निलंबित, आदेश जारी

विभाग ने न्यायिक जांच का फैसला लिया है। वहीं, सरकार ने न्यायिक जांच प्रभावित नहीं हो, इसके चलते निलंबित किया गया है।

पालीMay 27, 2025 / 12:34 pm

Lokendra Sainger

cm bhanjanlal sharma

फोटो सोर्स – सीएम भजनलाल शर्मा X हैंडल

Jaitaran Nagar Palika Chairman: पाली जिले की जैतारण नगर पालिका अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी को निलंबित कर दिया गया है। स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश किए है। बताया जा रहा है कि मास्टर प्लान के विपरीत ले-आउट प्लान अनुमोदन की शिकायत के आधार पर नियम विरुद्ध 90A पर कार्रवाई की गई है। शिकायत पर स्थानीय उपनिदेशक से जांच कराई गई थी।

संबंधित खबरें

सरकार ने प्रारंभिक जांच में शिकायत को सही माना है। विभाग ने न्यायिक जांच का फैसला लिया है। वहीं, सरकार ने न्यायिक जांच प्रभावित नहीं हो, इसके चलते रामस्वरूप भाटी को निलंबित किया गया है।

BJP को मिला था पूर्ण बहुमत

जैतारण नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से रामस्वरूप भाटी व कांग्रेस से निर्दलीय सिकन्दर खान ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। यहां भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला। जबकि कांग्रेस ने निर्दलियों को पक्ष में करने के लिए निर्दलीय सिकन्दर खान को नामांकन पत्र भरवाया था। जैतारण में 25 वार्डो में भाजपा के 14, कांग्रेस के 6 व निर्दलीय 5 पार्षद जीते।

Hindi News / Pali / राजस्थान सरकार ने नगर पालिका अध्यक्ष को किया निलंबित, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो