scriptप्रयागराज में CBI का एक्शन, रिश्वत लेते पकड़ा गया CGST इंस्पेक्टर, फ्लैट किया गया सील | CBI action in prayagraj cgst inspector taking bribe flat sealed | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज में CBI का एक्शन, रिश्वत लेते पकड़ा गया CGST इंस्पेक्टर, फ्लैट किया गया सील

आरोप है कि व्यापारी से 10 हजार रुपये घूस मांगी गई थी और उसे इंस्पेक्टर हरिशंकर सरोज से संपर्क करने को कहा गया। इससे परेशान होकर व्यापारी ने सीबीआई से शिकायत कर दी।

प्रयागराजMay 05, 2025 / 07:34 am

Krishna Rai

प्रयागराज में सीबीआई ने सीजीएसटी विभाग के एक इंस्पेक्टर अनिल कुमार मतलानी को शनिवार रात घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। वह कौशांबी के एक व्यापारी से जीएसटी पंजीकरण के बदले रिश्वत मांग रहा था। व्यापारी ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी। जांच के बाद इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

संबंधित खबरें

10 हजार घूस मांगने का आरोप

इस मामले में एक और इंस्पेक्टर आरोपी है, जिसकी तलाश रविवार देर शाम तक होती रही, लेकिन वह नहीं मिला। सीबीआई ने उसके सिविल लाइंस स्थित फ्लैट को सील कर दिया है। आरोप है कि व्यापारी से 10 हजार रुपये घूस मांगी गई थी और उसे इंस्पेक्टर हरिशंकर सरोज से संपर्क करने को कहा गया। इससे परेशान होकर व्यापारी ने सीबीआई से शिकायत कर दी। शिकायत के बाद सीबीआई ने चुपचाप जांच शुरू की और सबूत जुटाने के बाद कार्रवाई की।

सीबीआई ने सील किया फ्लैट

तीन मई, शनिवार को सीबीआई ने इंस्पेक्टर अनिल कुमार मतलानी और हरिशंकर सरोज के खिलाफ रिश्वत का केस दर्ज किया। दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए सीबीआई ने जाल बिछाया। जैसे ही व्यापारी ने हरिशंकर सरोज को पैसे दिए, सीबीआई की टीम ने उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में हरिशंकर ने बताया कि वह अनिल मतलानी के कहने पर पैसे ले रहा था। इसके बाद सीबीआई की टीम अनिल के पंचशील कॉलोनी और तुल्सियानी अपार्टमेंट वाले फ्लैट पर पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा था। अनिल फरार हो चुका था। रविवार सुबह सीबीआई ने उसका फ्लैट सील कर दिया।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में CBI का एक्शन, रिश्वत लेते पकड़ा गया CGST इंस्पेक्टर, फ्लैट किया गया सील

ट्रेंडिंग वीडियो