अगले दो दिनों तक बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी कई जिलों में तेज हवा, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की चेतावनी दी है। इसके बाद मौसम साफ होने लगेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान बांदा में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में 21.2 डिग्री रहा। वाराणसी, मीरजापुर और आजमगढ़ के कई हिस्सों में दोपहर बाद मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।
मौसम ने बरपाया कहर
रविवार को यूपी के कई जिलों में मौसम ने कहर बरपाया। जौनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और दो लोग झुलस गए। सोनभद्र में भी एक व्यक्ति की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। चंदौली में भी एक महिला की वज्रपात से मौत हो गई।
बरेली मंडल में तेज आंधी और बारिश
शाम को बरेली मंडल में तेज आंधी और बारिश हुई। शाहजहांपुर के निगोही और पीलीभीत में ओले गिरे, जिससे आम की फसल को नुकसान पहुंचा। मुरादाबाद में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे सब्जियों की फसल को भी नुकसान होने की आशंका है।