सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर कर रहे षड़यंत्र…सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना
CM Yogi on Opposition: सदन में महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। आइये बताते हैं सीएम योगी ने क्या कहा ?
CM Yogi on Opposition on Mahakumbh Stampede: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद ज्ञापन में कन्नौज के सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में घमासान मच गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक सभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव समेत पुरे विपक्ष पर जोरदार हमला बोल है।
सीएम योगी ने कहा, “जहां एक ओर पूरा देश और पूरी दुनिया सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर के गौरव की अनुभूति कर रहा है प्रफुल्लित हैं वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर के खड्यंत्र करने वाले तत्वों के द्वारा लगातार शरारत पे शरारत करते हुए झूठ और असत्य ने नित नए प्रतिमान भी गढ़े जा रहे हैं।”
विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संसद में दिए गए बयान सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। ये बयान न सिर्फ उनकी सनातन विरोधी सोच को दिखाते हैं, बल्कि महाकुंभ को लेकर पहले दिन से फैलाई जा रही गलत जानकारी की तरफ भी इशारा करते हैं। उनका बयान केवल सनातन धर्म पर हमला नहीं है, बल्कि निंदनीय और शर्मनाक भी है।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "…New records of lies and falsehood are being made by elements taking a contract against Sanatana Dharma. Congress president Mallikarjun Kharge and SP chief Akhilesh Yadav's statements in Parliament are drawing everyone's… pic.twitter.com/TNNloGCXUP
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हजारों लोगों की मौत हुई। हमें दुख होता है कि इतनी पुरानी पार्टी के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता से ऐसी भ्रामक बातें करने की उम्मीद नहीं थी। इसी तरह का बयान सपा प्रमुख ने भी दिया। ऐसा लग रहा है कि दोनों पार्टियों में यह प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन ज्यादा सनातन विरोधी हो सकता है।
सीएम योगी ने कहा कि मौनी अमावस्या पर दुखद घटना हुई थी लेकिन मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस ने तुरंत घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। यह अपने आप में एक मिसाल है। उस दिन प्रयागराज में करोड़ों लोग मौजूद थे। इन पार्टियों और सनातन विरोधियों को शायद बड़ी दुर्घटना की उम्मीद थी। हमारी पहली प्राथमिकता दुर्घटना रहित मेले का आयोजन करना था। इस घटना के बाद हमने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और आर्थिक मदद की घोषणा की।
सीएम योगी ने कहा कि जीवन की क्षति की भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन हमने घायलों को उचित इलाज दिया। न्यायिक आयोग भी गठित किया गया। हमारी प्राथमिकता यही थी कि सभी लोग सुरक्षित अपने घर लौटें। पिछले 22 दिनों में 38 करोड़ श्रद्धालु कुंभ मेले में आए हैं और अगले 22-23 दिनों में और श्रद्धालु आने की संभावना है।
सीएम योगी ने कहा कि इन पार्टियों की साजिश सफल नहीं होगी। हम 29 जनवरी की घटना की तह तक जाएंगे और साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश करेंगे। पिछले 8 वर्षों में आपने देखा है कि ऐसे लोगों को यूपी में कैसे सजा दी गई है और आगे भी ऐसा ही होगा।
अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
अखिलेश ने कहा की “मैंने तो कई टीवी इंटरव्यू, कई समाचार चैनलों पर यह बात सुनी कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम किया है और अगर 100 करोड़…अध्यक्ष महोदय अगर ये बात गलत है तो मैं रिजाइन देना चाहता हूं।” यह कहते हुए उन्होंने स्पीकर ओम बिरला की तरफ अपने हाथ में मौजूद कागज को घुमा दिया।