scriptशुक्रवार से बरेली होकर गुजरेंगी आठ महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, देखें | Patrika News
बरेली

शुक्रवार से बरेली होकर गुजरेंगी आठ महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, देखें

प्रयागराज महाकुंभ में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान होना है। माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें पहले से फुल हैं। इस दौरान बरेली होकर आठ महाकुंभ विशेष ट्रेनें गुजरेंगी। इन ट्रेनों को चलन शुक्रवार से शुरु हो जाएगा। हालांकि इन ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है।

बरेलीFeb 06, 2025 / 12:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। प्रयागराज महाकुंभ में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान होना है। माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें पहले से फुल हैं। इस दौरान बरेली होकर आठ महाकुंभ विशेष ट्रेनें गुजरेंगी। इन ट्रेनों का चलना शुक्रवार से शुरु हो जाएगा। हालांकि इन ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है।

जाने किस समय जाएंगी ट्रेनें

महाकुंभ विशेष ट्रेनों के बरेली से गुजरने का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। सात को 04408 दिल्ली-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन तड़के 5:18 बजे, 04662 अमृतसर-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन सुबह नौ बजे और 04601 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन शाम 7:30 बजे बरेली आएगी। आठ फरवरी को 04526 बठिंडा-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन दोपहर 2:53 बजे बरेली आएगी। नौ फरवरी को 04612 फिरोजपुर-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन नौ फरवरी को रात 2:20 बजे बरेली आएगी। 04066 दिल्ली-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन आठ फरवरी को रात 11:25 बजे दिल्ली से चलने के बाद नौ फरवरी को तड़के 5:18 बजे बरेली आएगी। 04316 देहरादून-फाफामऊ महाकुंभ विशेष ट्रेन नौ फरवरी को देहरादून से सुबह 8:10 बजे चलने के बाद दोपहर 2:25 बजे बरेली आएगी। इसके अलावा 04528 अंब अंडौरा-फाफामऊ विशेष ट्रेन 10 फरवरी को सुबह 8:28 बजे बरेली आएगी।

महाकुंभ के लिए गईं बसें लौटाई जा रहीं

विशेष ट्रेनों का समयबद्ध संचालन रेलवे के लिए चुनौती होगा। इससे पहले अमृत स्नान पर्वों के दौरान बरेली होकर गुजरने वाली महाकुंभ विशेष ट्रेनें यात्रियों को 18-20 घंटे तक इंतजार करा चुकी हैं। चूंकि नियमित ट्रेनों में नो रूम है, ऐसे में महाकुंभ विशेष ट्रेनों में माघ पूर्णिमा से पहले सीटों के लिए मारामारी की स्थिति है। महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज गईं बरेली परिक्षेत्र की 580 में से 50 और बसों की वापसी हो गई हैं। गुरुवार शाम तक 100 और बसें बरेली आ जाएंगी। इससे पहले 50 बसों की वापसी हो चुकी है। बसों के प्रयागराज भेजे जाने से यात्री परेशान रहे थे। सहालग के बीच लोकल रूटों पर काफी समस्या हो रही थी। बरेली-दिल्ली, बरेली-लखनऊ के बीच बसों की कमी होने के कारण ट्रेनों पर भी दबाव बढ़ा हुआ था। सेवा प्रबंधक धनजी राम ने बताया कि आठ फरवरी तक सभी बसों की वापसी हो जाएगी।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Bareilly / शुक्रवार से बरेली होकर गुजरेंगी आठ महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो