scriptमहाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पर धारदार हथियार से हमला | Kinnar Akhara's Mahamandaleshwar attacked with sharp weapon in Mahakumbh | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पर धारदार हथियार से हमला

महाकुंभ में किन्नर अखाडा की महामंडलेश्वर कल्याणिनंद गिरी उर्फ छोटी मां पर धारदार हतियार से हमला हुआ। हमले में उनके साथ अन्य शिष्य भी घायल हो गए हैं। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

प्रयागराजFeb 14, 2025 / 08:37 pm

Nishant Kumar

महाकुंभ
महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणिनंद गिरी उर्फ छोटी मां पर धारदार हतियार से हमला हुआ है। उनपर ये हमला बृहस्पतिवार की देर रात हुआ। हमले में उनके बचाव में आए तीन शिष्य भी घायल हो गए हैं। इस हमले के बाद किन्नर अखाडा में अफरा-तफरी मच गई है। 

कब हुआ हमला ? 

महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि पर देर रात उस समय हमला हुआ, जब वे सेक्टर 16 स्थित किन्नर अखाड़े से अपनी फार्च्यूनर कार में सवार होकर घर, सदियापुर जा रही थीं। अखाड़े से निकलकर संगम लोवर मार्ग पर थोड़ी दूर पहुंचते ही कुछ लोगों ने आशीर्वाद लेने के बहाने उनकी कार को रुकवाया। जैसे ही कार रुकी, पहले से घात लगाए खड़े लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

9 फ़रवरी को भी हुआ था हमला 

इससे पहले, 9 फरवरी को परी अखाड़े की जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कल्याणीनंद गिरि, आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और कौशल्या नंद गिरि पर मारपीट का आरोप लगाया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पर धारदार हथियार से हमला

ट्रेंडिंग वीडियो