महाकुंभ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते मिर्जापुर से प्रयागराज मुख्य मार्ग, रीवा से प्रयागराज मुख्य मार्ग, वाराणसी से प्रयागराज मुख्य मार्ग और कौशांबी से प्रयागराज मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है। कहीं गाड़ियों की लंबी कतार है तो कहीं पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा है।
![Mahakumbh](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/1200-675-23512787-thumbnail-16x9-mahakumbh.jpg?w=640)
वीकेंड को देखते हुए मेले में शनिवार से दो दिनों के लिए नो व्हीकल जोन व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके तहत संपूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासकीय और चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी तरह के वाहन पर रोक रहेगी। यह प्रतिबंध पासधारक वाहनों पर भी लागू होगा। मेले की ओर आने वाले सभी वाहनों को निकटतम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। शनिवार से शुरू होकर यह व्यवस्था रविवार तक लागू रहेगी।