scriptMahakumbh: महाकुंभ नगरी प्रयागराज के चारों ओर लंबा जाम से त्राहिमाम, श्रद्धालु हो रहे हैरान | Mahakumbh: Chaos due to long traffic jam around Mahakumbh city Prayagraj, devotees are shocked | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh: महाकुंभ नगरी प्रयागराज के चारों ओर लंबा जाम से त्राहिमाम, श्रद्धालु हो रहे हैरान

Mahakumbh: महाकुंभ की संगम नगरी प्रयागराज आज शनिवार को फिर जाम से जूझ रही है। लाखों की संख्या में संगम के लिए आने वाले श्रद्धालु शहर के चारों ओर फंसे हुए हैं। कई घंटे से प्रयागराज पहुंचे लोग संगम नहीं पहुंच पाए हैं। प्रयागराज पुलिस लाख प्रयासों के बाद भी जाम की झंझट से लोगों को नहीं बचा पा रही है।

प्रयागराजFeb 15, 2025 / 01:21 pm

Krishna Rai

Lavc60.31.102

Mahakumbh 2025: दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के कारण शहरों में लगने वाले जाम को लेकर सख्त निर्देश जारी किया था और उन्होंने कहा था कि जिलों के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सड़कों पर उतरे, और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में कहीं जाम नहीं लगना चाहिए। इतने के बावजूद भी महाकुंभ की नगरी प्रयागराज ही पूरी तरह से जाम की चपेट में है। अन्य जिलों से प्रयागराज आने वाले लगभग सभी मुख्य मार्ग जाम हो चुके हैं। सड़कों पर गाड़ियों का तांता लगा हुआ है। सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हुआ है। गाड़ियों के साथ भारी संख्या में पैदल चलने वाले श्रद्धालु भी सड़क पर हैरान हो रहे हैं। लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयागराज पुलिस लगातार प्रयासरत है, लेकिन श्रद्धालुओं को इस झंझट से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है।
इन मार्गो पर है ज्यादा जाम
महाकुंभ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते मिर्जापुर से प्रयागराज मुख्य मार्ग, रीवा से प्रयागराज मुख्य मार्ग, वाराणसी से प्रयागराज मुख्य मार्ग और कौशांबी से प्रयागराज मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है। कहीं गाड़ियों की लंबी कतार है तो कहीं पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा है।
Mahakumbh
जाम से जूझ रहा प्रयागराज शहर।
नो व्हीकल जोन हुआ मेला
वीकेंड को देखते हुए मेले में शनिवार से दो दिनों के लिए नो व्हीकल जोन व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके तहत संपूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासकीय और चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी तरह के वाहन पर रोक रहेगी। यह प्रतिबंध पासधारक वाहनों पर भी लागू होगा। मेले की ओर आने वाले सभी वाहनों को निकटतम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। शनिवार से शुरू होकर यह व्यवस्था रविवार तक लागू रहेगी।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh: महाकुंभ नगरी प्रयागराज के चारों ओर लंबा जाम से त्राहिमाम, श्रद्धालु हो रहे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो