महाकुंभ में मिले रश्मि और संजीव
फायर अफसर संजीव कुमार सिंह और रश्मि गुप्ता 1988 में डिग्री कॉलेज में क्लासमेट थे। वीडियो में रश्मि बता रही हैं कि कॉलेज में संजीव बहुत शांत थे। 37 साल बाद दोनों महाकुंभ में मिले हैं। रश्मि गुप्ता अब डिग्री कॉलेज लखनऊ में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि महाकुंभ में बहुत अच्छा लगा।
कॉलेज के दिनों को किया याद
रश्मि और संजीव दोनों ने कॉलेज के दिनों को याद किया। उनके बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संजीव वीडियो में बता रहे हैं कि, “कॉलेज में पढ़ते समय रश्मि की महिला मंडली कॉलेज में पढ़ते समय उन्हें भाव नहीं देती थीं। अब तो 55 साल मेरी उम्र हो गई है।” इनकी इसी अदा पर तो फिदा हैं…
संजीव वीडियो में कह रहे हैं कि, “एक तो महाकुंभ के मेले में इतने दिनों बाद मुलाकात हुई है और आज भी आप जलील कर रही हैं। टीचरों के इन्ही अदा पर तो हम फ़िदा है।” संजीव और रश्मि के इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।