पूजा के कारण तीर्थपुरोहित नाराज
इस पूजा को लेकर संगम के तीर्थ पुरोहितों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि संगम पर पूजा कराने का अधिकार केवल तीर्थ पुरोहितों का है, न कि किसी अन्य व्यक्ति का। तीर्थ पुरोहितों ने कैलाशानंद गिरि पर आरोप लगाया कि उन्होंने परंपरा का उल्लंघन करते हुए अंबानी परिवार की पूजा करवाई और दक्षिणा भी ली।
माफी मांगें महामंडलेश्वर: तीर्थपुरोहित
इस विवाद के चलते तीर्थ पुरोहितों ने कैलाशानंद गिरि से माफी की मांग की है। उनका कहना है कि इस घटना से संगम पर पूजा कराने की पारंपरिक व्यवस्था को नुकसान हुआ है। यदि कैलाशानंद गिरि माफी नहीं मांगते हैं, तो तीर्थ पुरोहित सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दे रहे हैं।
परिवार समेत महाकुंभ पहुंचे थे मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, अपनी मां कोकिला बेन, दोनों बेटे आकाश और अनंत, बहुएं श्लोका और राधिका मर्चेंट के साथ महाकुंभ में हाजिरी देने संगम पहुंचे थे। यहां पर निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने अंबानी परिवार के साथ स्नान करने के बाद गंगा पूजा और आरती की। इस पूजा को लेकर तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि संगम पर केवल पंडों और तीर्थ पुरोहितों को ही पूजा कराने का अधिकार है। जय त्रिवेणी जय प्रयाग गंगा आरती सेवा समिति के अध्यक्ष ने कैलाशानंद गिरि पर परंपरा तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि इस तरह की नई परंपरा को स्वीकार नहीं किया जाएगा।