पुलिस के मुताबिक माना इलाके की एक युवती की साल भर पहले कापसी निवासी सतीश दास से फेसबुक के जरिए दोस्ती हो गई। सतीश ने खुद को अविवाहित बताया था। इस दौरान उसने युवती को शादी करने का प्रस्ताव दिया। इस संबंध में युवती के परिजनों से बातचीत करने के नाम से वह उनके घर आ गया। उस समय युवती के परिजन घर पर नहीं थे। इसका फायदा उठाते हुए सतीश ने युवती से दुष्कर्म किया। इसके बाद वह बीच-बीच में बहाने से रायपुर आकर युवती को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करता रहा।
ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
कुछ दिन तो वह युवती के घर में भी ठहरा था। इस बीच युवती अपने सहेलियों के साथ घूमने जा रही थी। सतीश भी उनके साथ चला गया। इस दौरान सतीश के मोबाइल फोन में बार-बार कॉल आता था, तो सतीश दूर जाकर बातचीत करता था। इससे युवती को शक हुआ। उसने नंबर पर कॉल किया, तो दूसरी ओर से सतीश की पत्नी ने बातचीत किया। इससे सतीश के फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। इसके बाद आरोपी युवती को धमकी देकर चला गया।
मामले की शिकायत पीड़िता ने माना थाने में की। पुलिस ने आरोपी सतीश के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया। उसे गिरतार कर जेल भेज दिया।