NEET UG 2025: परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही..
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (नीट) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी। कुल 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे। फिजिक्स व केमिस्ट्री में 45-45 सवाल होंगे। बायोलॉजी में 90 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 180 मिनट यानी तीन घंटे रहेगी। प्रदेश में 10 सरकारी व 5 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 2130 सीटें हैं। वहीं, एक सरकारी समेत 6 डेंटल कॉलेज चल रहे हैं। इनमें बीडीएस की 600 सीटें हैं। इस साल 100 सीटों के साथ एक नया निजी डेंटल कॉलेज शुरू हो सकता है। इसमें आधी सीटें स्टेट कोटे के लिए आरक्षित होंगी। पिछले साल नीट में प्रदेश के 43 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इनमें 22 हजार से ज्यादा काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफाइड हुए थे।
सरकारी में 82% सीटें स्थानीय छात्रों के लिए
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 82 फीसदी सीटें स्टेट कोटे की होती हैं। इसमें स्थानीय छात्रों को एडमिशन दिया जाता है। वहीं, 15 फीसदी सीटें ऑल इंडिया व 3 फीसदी सीटें सेंट्रल पूल कोटे के लिए आरक्षित है। दूसरी ओर, निजी कॉलेजों में 42.5-42.5 फीसदी सीटें स्टेट व मैनेजमेंट तथा 15 फीसदी सीटें एनआरआई कोटे के लिए रिजर्व है। प्रदेश में नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में एमबीबीएस की सबसे ज्यादा 230 सीटें हैं। दुर्ग में 200 सीटों को मान्यता मिली है। हर बार की तरह पिछले साल भी एमबीबीएस की सभी सीटें भर गईं थीं। दरअसल, एमबीबीएस की सीटें कभी खाली नहीं रहतीं। यही कारण है कि एक-एक सीट के लिए काफी मारामारी है। पिछले साल हाई कट ऑफ गया था।