Raipur Nagar Nigam: निगम की कार्रवाई और संचालन में सुधार
निगम के अंतर्गत वर्तमान में 10 जोन कार्यालय और 70 वार्ड हैं, लेकिन 2024 के वार्ड परिसीमन के बाद जोन नंबर-9 और जोन नंबर-10 में 7 की जगह 8-8 वार्ड हैं, जबकि जोन नंबर-3 में केवल 5 वार्ड हैं, जिससे असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस असंतुलन को दूर करने के लिए नए जोन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है, ताकि निगम की कार्रवाई और संचालन में सुधार हो सके। निगम अधिनियम के तहत वार्ड समितियों की गठन प्रक्रिया
Raipur Nagar Nigam:
नगर निगम अधिनियम 1956 के अनुसार, निगम की जनसंख्या तीन लाख से अधिक होने पर वार्ड समितियों का गठन किया जाएगा। इन समितियों के गठन के लिए वार्डों की संख्या जनसंख्या के हिसाब से तय की जाएगी।
इस नए प्रस्ताव के तहत, वार्ड समितियों का गठन निगम के प्राधिकृत क्षेत्र में होगा और इन समितियों में निगम के पार्षदों के साथ कुछ नामांकित सदस्य भी शामिल होंगे। इन समितियों का प्रमुख कार्य निगम की कार्यविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा।