scriptWeather Update: प्रदेश में मौसम हुआ सुहावना, आज भी अंधड़ के साथ होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले… | Weather Update: There will be heavy rain with thunderstorms today | Patrika News
रायपुर

Weather Update: प्रदेश में मौसम हुआ सुहावना, आज भी अंधड़ के साथ होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले…

Weather Update: ऊपरी हवा के चक्रवात के असर से प्रदेश का मौसम अभी बदला हुआ है। 30 अप्रैल को भी मौसम एक तरह से सुहाना रहेगा।

रायपुरApr 30, 2025 / 08:03 am

Laxmi Vishwakarma

Weather Update: प्रदेश में मौसम हुआ सुहावना, आज भी अंधड़ के साथ होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले...
Weather Update: प्रदेश में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी से राहत रहेगी। रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 40 से 50 किमी की गति से तेज हवा चलेगी। हल्की से मध्यम बारिश भी होने की संभावना है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। पिछले 24 घंटे में पेंड्रारोड समेत विभिन्न संभागाें में तेज से हल्की बारिश हुई।

Weather Update: रात में ठंडी हवा से मिली राहत

राजधानी में सुबह से बादल छाए रहे और ठंडी हवा भी चल रही थी। दोपहर में तेज धूप थी, लेकिन यह चुभने वाली नहीं थी। इसलिए दोपहर का तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री कम 38.5 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा। रात में ठंडी हवा चलने से लोगों को राहत रही।
हालांकि दिन में हल्की उमस रही। ऊपरी हवा के चक्रवात के असर से प्रदेश का मौसम अभी बदला हुआ है। 30 अप्रैल को भी मौसम एक तरह से सुहाना रहेगा, लेकिन यह किसानों के लिए चिंता की बात है। अंधड़, बारिश व ओले से धान समेत सब्जी की फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है।
यह भी पढ़ें

CG News: घने कोहरे ने रोकी ट्रेन और वाहनों की रफ्तार, जानें मौसम अपडेट…

इन इलाकों में हुई बारिश

पेंड्रा में 5 सेमी, रामानुजगंज में 3, नरहरपुर, छाल, कुकरेल, खरसिया, रामचंद्रपुर, करपावंड में दो-दो सेमी पानी गिरा। इसी तरह चारामा, मैनपुर, बेमेतरा, सकोला, थानखम्हरिया व कांकेर में एक-एक सेमी बारिश रेकार्ड की गई। कई स्थानों पर बौछारें पड़ीं व बूंदाबांदी हुई।

Weather Update: प्रमुख स्थानों का तापमान

स्थान अधिकतम न्यूनतम

दुर्ग 39.4 21.2
रायपुर 38.5 22.8

माना एयरपोर्ट 38.1 21.8

बिलासपुर 37.6 20.5

अंबिकापुर 35.8 18.8

पेंड्रारोड 34.5 19.2

जगदलपुर 33.7 20.2

Hindi News / Raipur / Weather Update: प्रदेश में मौसम हुआ सुहावना, आज भी अंधड़ के साथ होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले…

ट्रेंडिंग वीडियो