Weather Update: रात में ठंडी हवा से मिली राहत
राजधानी में सुबह से बादल छाए रहे और ठंडी हवा भी चल रही थी। दोपहर में तेज धूप थी, लेकिन यह चुभने वाली नहीं थी। इसलिए दोपहर का तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री कम 38.5 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा। रात में ठंडी हवा चलने से लोगों को राहत रही।CG News: घने कोहरे ने रोकी ट्रेन और वाहनों की रफ्तार, जानें मौसम अपडेट…
इन इलाकों में हुई बारिश
पेंड्रा में 5 सेमी, रामानुजगंज में 3, नरहरपुर, छाल, कुकरेल, खरसिया, रामचंद्रपुर, करपावंड में दो-दो सेमी पानी गिरा। इसी तरह चारामा, मैनपुर, बेमेतरा, सकोला, थानखम्हरिया व कांकेर में एक-एक सेमी बारिश रेकार्ड की गई। कई स्थानों पर बौछारें पड़ीं व बूंदाबांदी हुई।Weather Update: प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतमदुर्ग 39.4 21.2
रायपुर 38.5 22.8
माना एयरपोर्ट 38.1 21.8
बिलासपुर 37.6 20.5
अंबिकापुर 35.8 18.8
पेंड्रारोड 34.5 19.2
जगदलपुर 33.7 20.2