यह भी पढ़ें:
Mahadev Satta App: महादेव सट्टा ऐप ID का गलत इस्तेमाल, मजदूर-ठेले वालों के दस्तावेज से खोले बैंक खाते पिछले कुछ दिनों से शहर में सट्टा को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी। इसे पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के लिए थानेदारों को निर्देशित किया था। पिछले सप्ताह क्राइम मीटिंग में भी उन्होंने सख्ती के निर्देश दिए थे। इसके बाद एक्शन में आई बसंतपुर
पुलिस ने एक दिन पहले छापा मारकर अपने पान ठेले में बैठकर सट्टा पट्टी लिखते बलराम साहू पिता ननकू राम साहू को रंगे हाथ दबोचा। उसके पास से तीन नग पट्टी व एंड्रायड मोबाईल के साथ ही दो हजार 400 रूपये जप्त किया गया। गुरुवार को दो अन्य प्रकरणों में दो आरोपितों को दबोचा गया।
आरोपित का क़त्य छत्तीसगढ़ प्रतिशोध अधिनियम की धारा छह का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने के कारण उसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। वहां से वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया। बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि जुअआ-सट्टा व अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
इसी तरह चिखली पुलिस ने भी दो कार्रवाई की है। ग्राम गठूला नाला के पास हनुमान मंदिर के सामने परमालकसा निवासी देवीचंद मारकंडे पिता छबिलदास को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से नगदी रकम, सट्टा पट्टी बरामद की गई। इसी दौरान ग्राम गठुला मुक्तिधाम के पास आरोपित राजू विश्वकर्मा पिता स्व. परदेशी विश्वकर्मा को भी दो सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6 के तहत कार्रवाई की गई।