इस आयोजनों से अप्रत्यक्ष रूप से नारी शक्ति जुड़ गई है। आयोजकों ने निर्णय लिया है कि इस स्पर्धा में मैदान का थीम सेव गर्ल चाइल्ड के लिए पिंक (गुलाबी) और छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25वें वर्ष के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ महतारी पर बेस्ड होगा। चैंपियनशिप के आयोजक स्टेडियम समिति, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, राजधानी संपदा न्यास है। आयोजन समिति के अध्यक्ष जिलाधीश संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजन समिति के सदस्य समस्त तैयारी को अंतिम रूप दे चुके हैं।
Cricket News: मैदान में लगी स्क्रीन में सीधा प्रसारण होगा
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी ने कहा कि दर्शकों को चौके-छक्कों और घातक गेंदबाजी का रोमांच देखने को मिलेगा। मैदान में स्क्रीन भी लगवाई जा रही है। रोजाना 4.30 बजे और 8.30 बजे दो मैच खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को स्व. गुलाब सिंह भाटियाजी की स्मृति में 5 लाख एवं आकर्षक ट्रॉफी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक बलदेव सिंह भाटिया द्वारा और उप विजेता को स्व. अब्दुल अजीज अली की स्मृति में 3 लाख का नगद पुरस्कार व आकर्षक ट्रॉफी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ही संरक्षक बहादुर अली द्वारा प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता के लिए बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर शमीम मिर्जा ने 3 पिच तैयार की है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा।
क्रिकेट फैन घर बैठे देख सकेंगे मुकाबला
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी ने बताया कि देश में अपनी मुक्कमल पहचान रखने वाली रानी सूर्यमुखी देवी स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट
प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण फैन कोड के द्वारा देश-विदेश में क्रिकेट प्रेमी घर बैठे आयोजन के रोमांच का आनंद ले सकते हैं। इस आयोजन के लिए छग क्रिकेट एसोसिएशन से भी काफी सहयोग मिल रहा है।
आईपीएल व रणजी के खिलाड़ी होंगे शामिल
चैंपियनशिप में 6 से 7 रणजी टीमों के आने के कारण रणजी ट्रॉफी की टीमों के प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेडियम समिति के प्रभारी अधिकारी खेमलाल वर्मा के नेतृत्व में खिलाड़ियों के रुकने की उचित व्यवस्था की गई है। इस
प्रतियोगिता में शामिल हो रही टीमों में कई आईपीएल और प्रसिद्ध रणजी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। जिससे प्रतियोगिता का रोमांच और भी बढ़ जाएगा। चैंपियनशिप में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुछ प्रसिद्ध पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आयोजन में शिरकत कर सकते हैं।