प्रेम-प्रसंग के शक में युवक की हत्या
बता दें कि प्रेम प्रसंग के शक में युवती के भाई और पिता समेत चार लोगों पर यशपाल (23) की हत्या कर देने का आरोप लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करली है। 15 अगस्त को ढकिया निवासी लाखन के बेटे राजेश ने रवानी पट्टी उदा गांव निवासी यशपाल के खिलाफ इनकी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर ले जाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुरानी रंजिश का भी एंगल
पुलिस ने आरोपी यशपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसी पुरानी रंजिश को लेकर अब गुरुवार सुबह को यशपाल की हत्या कर शव ढकिया और रवानी पट्टी के रास्ते में स्थित आलू के खेत में फेंक दिया। रास्ते से लोगों जब गुजरे तो रक्तरंजित हालत में पड़े मिले शव को देखकर सनसनी फैल गई। जानें क्या बोले एसपी?
मामले में एसपी ने बताया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसमें यशपाल जेल गया था। तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ और एसटीएससी में रिपोर्ट दर्ज करली है। दो हत्यारोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।