scriptएमपी में जैन साध्वी को दो युवकों ने कार से मारी टक्कर, मौके से हुए फरार | Jain Sadhvi hits by car driven by 2 people in ratlam | Patrika News
रतलाम

एमपी में जैन साध्वी को दो युवकों ने कार से मारी टक्कर, मौके से हुए फरार

Jain Sadhvi hits by car: हाईवे पर अपनी व्हीलचेयर से जा रही एक जैन साध्वी को टक्कर मारकर कार सवार भाग गए। इस घटना की एमपी के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने कड़े शब्दों में निंदा की।

रतलामApr 26, 2025 / 10:32 am

Akash Dewani

Jain Sadhvi hits by car driven by 2 people in ratlam
Jain Sadhvi hits by car: मध्य प्रदेश के रतलाम से बड़ा मामला सामने आया है। बिलपांक थाने के महू-नीमच हाईवे पर मारुति अकादमी के सामने व्हील चेअर से जा रही जैन साध्वी हितदर्शना को कार से टक्कर मारकर भागे दो आरोपियों को समाजजनों ने कानवन से दबौच लिया। दोनों के खिलाफ बदनावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला बिलपांक थाने का होने से बदनावर पुलिस ने जीरो पर कायमी कर बिलपांक भेज दिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया।

ये है पूरा मामला

जैन समाज अदर्शन जैन ने बताया जैन साध्वी हितदर्शना जी व चारू दर्शना जी रैनमऊ से विहार करके महू-नीमच हाईवे से बदनावर तरफ जा रहे थे। हितदर्शनाजी वृद्ध होने से व्हील चेअर पर थे जबकि चारू दर्शना जी कके साथ तीन-चार हेल्पर भी व्हील चेअर धकेलते हुए चल रहे थे। शाम करीब पौने छह बजे पीछे से तेजी से आई कार ने उनकी व्हील चेअर को टक्कर मारी और चालक कार लेकर भाग गया। इससे हिलदर्शना जी घायल हो गई।
समाजजनों को जानकारी मिली तो कार का पीछा करके कानवन से उन्हें दबौच लिया। बिलपांक पुलिस थाना प्रभारी अय्यूब खान बताया दोनों आरोपी खरगौन के बेडिया के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी आलमिन पिता गुलशेर (24) और आरिफ पिता रफीक खान (32) को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
यह भी पढ़े – अब 3 हजार रुपए तक ज्यादा आएगा बिल, टैक्स में इजाफे का असर…

पूर्व गृह मंत्री ने की निंदा

पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने जैन संत को टक्कर मामले की निंदा करते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग पुलिस और प्रशासन से की। कोठारी बताया कि रात में समाज के व्यक्ति ने फोन पर बताया की सिमलावदा में सागरगच्छ के जैन संतों को कुछ युवकों ने धक्का देकर गिराया और धमकाकर भाग गए। जैन संतों को गंभीर चोट आई है। कोठारी ने कहा उक्त कृत्य जानबूझकर षडयंत्रपूर्वक समाज में वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से किया गया। जैन संतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Hindi News / Ratlam / एमपी में जैन साध्वी को दो युवकों ने कार से मारी टक्कर, मौके से हुए फरार

ट्रेंडिंग वीडियो