भीषण गर्मी में पक्षियों की रक्षा, बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने लिया खास संकल्प
Pakshi Mitr Campaign : पत्रिका ने रीवा से शुरु की ‘पक्षी मित्र अभियान। संभागायुक्त ने पक्षियों को पानी देने की शुरुआत की, बोले इस पुण्य कार्य में सभी सहभागी बनें।
Patrika Pakshi Mitr Campaign : गरमी के सीजन में पक्षियों के जीवन पर सबसे बड़ा संकट मंडराता है। इसका मुख्य कारण है पानी की कमी। ऐसे में पक्षियों की रक्षा के लिए पत्रिका ने ‘पक्षी मित्र अभियान’ की शुरुआत की है। अभियान की शुरुआत मध्य प्रदेश के रीवा से की गई है, जहां कमिश्नरी में संभागायुक्त बीएस जामोद ने खुद अपने कार्यालय परिसर में अपना सकोरा रखकर उसमें पानी डालकर की है। इसके बाद उन्होंने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए दफ्तर के सभी अदितारी कर्मचारियों से अपील की कि, वो भी अलग अलग स्थान पर अपने सकोरे रखे और उनमें नियमित रूप से पानी भरें, ताकि पक्षियों का जीवन बचाया जा सके।
संभागायुक्त ने कहा कि, ‘पत्रिका’ द्वारा शुरू किया गया ‘पक्षी मित्र अभियान बहुत ही अनुकरणीय पहल है। इसमें सभी को अपनी सहभागिता दर्ज करानी चाहिए। पक्षियों के साथ-साथ अन्य मूकबधिर प्राणियों के लिए भी इस तरह पानी की उपलब्धता भी कराएं। जामोद ने कहा- वो खुद इस अभियान का हिस्सा बनकर अपने आवास पर भी पक्षियों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था करेंगे। इसमें सभी को आगे आकर पुण्य कार्य का हिस्सा लेना चाहिए।
पक्षी मित्र अभियान के तहत सुपर स्पेशलिटी के न्यूरो सर्जन डॉ. दिनेश पटेल और जीएमएच की डॉ. शीतल पटेल ने पक्षियों को पानी देने के लिए सकोरे भी उपलब्ध कराए। साख ही, उन्होंने कहा कि, शहर में अन्य स्थानों पर भी इस अभियान के तहत सकोरे उपलब्ध कराए जाएंगे।
संभागायुक्त बीएस जामोद ने पक्षी मित्र अभियान के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई। इस दौरान संकल्प लिया गया कि, पशु-पक्षियों को गर्मी के दिनों में पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही, जल संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन का भी कार्य करेंगे। ये शपथ बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने ली। इस दौरान उपायुक्त दिव्या त्रिपाठी, अजगरहा के सरपंच डॉ.भूपेन्द्र सिंह, डॉ. दिनेश पटेल, डॉ. शीतल पटेल, गणेश चौधरी, सौम्या पटेल, धवल पटेल एवं अन्य मौजूद रहे।
बातचीत के दौरान रीवा संभागायुक्त बीएस जामोद ने कहा, पत्रिका द्वारा शुरू किया गया ‘पक्षी मित्र अभियान’ अनुकरणीय है। गर्मी के दिनों में पशु-पक्षियों के लिए पानी का बड़ा संकट उत्पन्न होता है। इसलिए अभियान का हिस्सा बनकर सभी अपने घरों और कार्यालयों एवं अन्य स्थानों पर पक्षियों के लिए दाना और पानी का इंतजाम करें। यह पुण्य का कार्य है।
Hindi News / Rewa / भीषण गर्मी में पक्षियों की रक्षा, बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने लिया खास संकल्प