चूने के गोले में माता-पिता को बैठाया
20 साल की युवती कई दिनों से बीमार थी। परिजन को लगा कि बेटी पर भूत-प्रेत का साया है और इसी अंधविश्वास में वो ढोंगी तांत्रिक समरेन्द्र के जाल में फंस गए। तांत्रिक ने झाड़ फूंक कर भूत को भगाने का झांसा दिया और अपनी युवती को हवस का शिकार बना डाला। आरोपी तांत्रिक युवती के घर पहुंचा और उसके माता-पिता को एक चूने का गोला बनाकर उसमें बैठा दिया। उसने कहा कि अगर गोले से बाहर आए तो भूत पकड़ लेगा। जिसके कारण परिजन डर गए और चुपचाप गोले में बैठे रहे।