जिस जगह प्लांट तैयार हो रहा है, वहां तक पहुंचने के लिए विल्धई बुजुर्ग से जाना होगा, लेकिन यह रास्ता संकरा होने और गांव के अंदर से जाने के कारण नई सड़क तैयार की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को परेशानी न हो।
जमीनी स्तर का काम होने के बाद करीब तीन माह में फैब्रिकेशन का कार्य शुरू हो जाएगा। अभी समतलीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।
केपी मिश्रा, चीफ मैनेजर, एचआर, बीपीसीएल