scriptपेट्रोकेमिकल प्लांट के समतलीकरण का कार्य पचास प्रतिशत हुआ पूरा | Patrika News
सागर

पेट्रोकेमिकल प्लांट के समतलीकरण का कार्य पचास प्रतिशत हुआ पूरा

जल्द ही फैब्रिकेशन का कार्य होगा शुरू, पांच वर्ष में होना है प्लांट तैयार, रोजगार के अवसर होंगे पैदा

सागरFeb 22, 2025 / 12:12 pm

sachendra tiwari

Fifty percent of leveling work of petrochemical plant completed

Fifty percent of leveling work of petrochemical plant completed

बीना. पेट्रोकेमिकल प्लांट के समतलीकरण का कार्य तेजी से चल रहा और यह कार्य करीब पचास प्रतिशत हो चुका है, जो तीन माह में पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद फैब्रिकेशन का कार्य शुरू होगा, जिससे प्लांट आकार लेने लगेगा।
भांकरई से लेकर रिफाइनरी प्लांट के अंदर तक अधारभूत संरचना का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें जमीन के समतलीकरण के साथ-साथ स्टोरेज यार्ड का कार्य शुरू हो गया है। करीब तीन माह यह कार्य पूरा होने के बाद फैब्रिकेशन का कार्य शुरू होगा। इसके लिए कंपनियां आएंगी और कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। जमीन अधिग्रहण न होने से बीपीसीएल के पास जितनी जमीन है, उसपर ही काम चल रहा है। जमीन मिलने पर वहां तक प्लांट का विस्तार होगा। पेट्रोकेमिकल का मुख्य प्लांट रिफाइनरी के अंदर बनना है, जिससे वहां फैब्रिकेशन का कार्य नहीं हो पाएगा, इसके लिए बीपीसीएल की हड़कल खाती के पास खाली पड़ी जमीन को तैयार किया जा रहा है। यहां से फैब्रिकेशन का कार्य बैंडर करके प्लांट में लेकर जाएंगे। कुछ महीनों में ही यह तैयारी पूरी कर ली जाएगी। इस प्लांट के तैयार करने की समय-सीमा पांच साल है और अधिकारी तय समय में काम करने का प्रयास कर रहे हैं।
नई सड़क बनाने की है तैयारी
जिस जगह प्लांट तैयार हो रहा है, वहां तक पहुंचने के लिए विल्धई बुजुर्ग से जाना होगा, लेकिन यह रास्ता संकरा होने और गांव के अंदर से जाने के कारण नई सड़क तैयार की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को परेशानी न हो।
तीन माह में बढ़ जाएगी गति
जमीनी स्तर का काम होने के बाद करीब तीन माह में फैब्रिकेशन का कार्य शुरू हो जाएगा। अभी समतलीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।
केपी मिश्रा, चीफ मैनेजर, एचआर, बीपीसीएल

Hindi News / Sagar / पेट्रोकेमिकल प्लांट के समतलीकरण का कार्य पचास प्रतिशत हुआ पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो