निर्माण कार्य में लगाया जा रहा था कमजोर लोहा, विधायक ने लगाई फटकार
सागर. विधायक शैलेंद्र जैन ने शुक्रवार को अंबेडकर वार्ड स्थित आवासीय कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। किशोर न्यायालय क्षेत्र में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण किया गया है, जिसमें 60 आवासों के निर्माण के लिए स्थान उपलब्ध न होने के कारण अंबेडकर वार्ड […]
सागर. विधायक शैलेंद्र जैन ने शुक्रवार को अंबेडकर वार्ड स्थित आवासीय कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। किशोर न्यायालय क्षेत्र में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण किया गया है, जिसमें 60 आवासों के निर्माण के लिए स्थान उपलब्ध न होने के कारण अंबेडकर वार्ड स्थित शासकीय आवास कॉलोनी में इन आवासों का निर्माण कराए जाने का निर्णय हुआ है। एजेंसी ने यहां पर निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया है। शुक्रवार को जब विधायक निरीक्षण करने पहुंचे तो मौके की स्थिति देखकर हैरान हो गए। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में 10 एमएम का लोहा प्रयोग किया जा रहा है जबकि उसके नीचे की नींव में 12 एमएम का लोहा प्रयोग किया गया है जिस पर विधायक जैन ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए ठेकेदार को फटकार लगाई और सारा लोहा अलग कर उच्च गुणवत्तायुक्त लोहे का प्रयोग करने के निर्देश दिए।
Hindi News / Sagar / निर्माण कार्य में लगाया जा रहा था कमजोर लोहा, विधायक ने लगाई फटकार