scriptप्रेसवार्ता में विधायक ने कहा कानून व्यवस्था बहुत अच्छी, पूर्व विधायक पहुंची थाने कहा टीआइ साहब बिगड़ रही कानून व्यवस्था को संभालो | In the press conference, the MLA said that the law and order situation is very good, the former MLA reached the police station and said to TI sahab that the deteriorating law and order situation is taking care of itself | Patrika News
सागर

प्रेसवार्ता में विधायक ने कहा कानून व्यवस्था बहुत अच्छी, पूर्व विधायक पहुंची थाने कहा टीआइ साहब बिगड़ रही कानून व्यवस्था को संभालो

शहर में हुए घटनाक्रम के बाद कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

सागरFeb 05, 2025 / 12:19 pm

sachendra tiwari

In the press conference, the MLA said that the law and order situation is very good

थाना प्रभारी से चर्चा करती हुईं पूर्व विधायक

बीना. दो दिन पहले हुई मारपीट की घटना के बाद लोगों में दशहत का माहौल है, जिसे लेकर मंगलवार को विधायक ने प्रेसवार्ता कर पुलिस की तारीफ की, तो दूसरी ओर पूर्व विधायक कानून व्यवस्था बिगडऩे की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची।
दरअसल पिछले एक सप्ताह में दो जगहों पर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, इसमें शहर में कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं, तो पुलिस ने दोनों ही मामलों में क्या कार्रवाई की है इसकी जानकारी सभी के सामने रखी। विधायक निर्मला सप्रे ने इसे लेकर प्रेसवार्ता करके बताया कि शहर में जो भी व्यक्ति अपराध को अंजाम देगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही उन्हें संरक्षण देने वालों में को भी बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से वह विधायक बनी हैं, तब से शहर में अवैध शराब, सट्टा खिलाने वालों पर तेजी से कार्रवाई की गई है। उन्होंने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस ने कम बल होने के बाद भी बेहतर काम किया है, जिसमें उन्होंने छह महीने में छह आदतन अपराधियों को जिलाबदर करने सहित 450 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई व सालों से पेंडिंग ५५० मामलों का निपटारा किया है। उन्होंने बताया कि शहर में दीपू यादव नाम का युवक बड़े स्तर पर सट्टा खिला रहा था, जिसे पकड़कर जेल भेजने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि आइजी सागर व एसपी से बीना विधानसभा के सभी थानों व चौकियों में पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने के लिए भी पत्र लिखा है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती से काम किया जा रहा है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष डॉ. रामबाबू तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पूर्व विधायक, नपाध्यक्ष भी पहुंची थाने
विधायक की प्रेसवार्ता के कुछ घंंटों के बाद पूर्व विधायक डॉ. विनोद पंथी, नपाध्यक्ष लता सकवार भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचीं, जिन्होंने थाना प्रभारी अनूप यादव से कहा कि शहर में पुलिस का भय खत्म होता जा रहा है। इसलिए पुलिसिंग अच्छी से की जाए। रात में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, अपराधियों में पुलिस का भय न होने के कारण मारपीट व गैंगवार जैसी घटनाएं भी घट रही हैं, जिससे शहर के लोगों में दशहत का माहौल है। इसलिए शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है इसे संभालों। थाना प्रभारी ने कहा कि एक भी संगीन अपराध में आरोपी फरार नहीं हैं। कम बल के साथ जिनता बेहतर काम किया जा सकता है वह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कांग्रेसियों ने कहा शहर को है मिर्जापुर बनाने की तैयारी
कांग्रेस कार्यकर्ता भी शहर में हुई मारपीट की घटना के बाद इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि अपराधी शहर को मिर्जापुर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि शहर में न तो कांग्रेस की विधायक है न ही भाजपा की। इसलिए नेतृत्व की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। लोगों को दुकानों से उठाकर ले जाकर मारपीट करने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनपर अंकुश लगाया जाना जरूरी है। इस अवसर पर पीपी नायक, सतीष तिवारी, मनोज कैथोरिया, सूरज अहिरवार, शालू बिलगैंया आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Sagar / प्रेसवार्ता में विधायक ने कहा कानून व्यवस्था बहुत अच्छी, पूर्व विधायक पहुंची थाने कहा टीआइ साहब बिगड़ रही कानून व्यवस्था को संभालो

ट्रेंडिंग वीडियो