scriptभांजे ने मामी के साथ की धोखाधड़ी, बैंक खाते में खुद का मोबाइल नंबर जुड़वाकर निकाल लिए रुपए | Patrika News
सागर

भांजे ने मामी के साथ की धोखाधड़ी, बैंक खाते में खुद का मोबाइल नंबर जुड़वाकर निकाल लिए रुपए

नरयावली थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके भांजे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने अपनी मामी का खाता एक नई बैंक में खुलावाया

सागरFeb 05, 2025 / 12:18 pm

Madan Tiwari

– महिला की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

सागर. नरयावली थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके भांजे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने अपनी मामी का खाता एक नई बैंक में खुलावाया और इसी दौरान खाते में अपना मोबाइल नंबर जुड़वा दिया। इसके बाद वह महिला के खाते में आने वाली किसान सम्मान निधि की किश्त की राशि निकालता रहा।
महिला को इस धोखाधड़ी के संबंध में तब पता चला, जब एक दिन रुपयों की जरूरत होने पर वह बैंक पहुंची, जहां बैंक अधिकारी ने बताया कि उनके खाते से पेमेंट एप के माध्यम से रुपए निकाल लिए गए हैं। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बारोदिया गुंसाईं निवासी आरोपी दीपक लोधी पर धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
– 5 किश्त के रुपए आरोपी ने निकाले

पुलिस के अनुसार बरोदिया गुंसाई गांव निवासी 50 वर्षीय श्यामरानी पत्नी भगवान सिंह लोधी ने शिकायत में बताया कि उनके नाम से एक एकड़ कृषि भूमि है, जिसके चलतेे हर चार माह में उसके बैंक खाते में किसान सम्मान निधि के 2000 रुपए थे। एक दिन अचानक भांजे दीपक लोधी ने कि तुम्हारा खाता फिनो पेमेंट बैंक में खोल दे रहा हूं, उसी में किसान सम्मान निधि की किश्त आती रहेगी। इसके बाद दीपक 27 जुलाई 2023 को महिला का खाता फिनो बैंक में खोल दिया, लेकिन उस नए खाते में दीपक ने अपनी मामी की जगह खुद का मोबाइल नंबर जुड़वा दिया। आरोपी दीपक ने अपने मोबाइल नंबर के जरिए यूपीआई जनरेट किया और जब भी महिला के खाते में किसान सम्मान निधि की किश्त आती तो वह रुपए ट्रांसफर कर लेता। आरोपी ने 2-2 हजार करके महिला के खाते से पांच किश्तों की कुल 10 हजार रुपए निकाल लिए।

Hindi News / Sagar / भांजे ने मामी के साथ की धोखाधड़ी, बैंक खाते में खुद का मोबाइल नंबर जुड़वाकर निकाल लिए रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो