scriptलाड़ली बहना योजना का काम कराने के बहाने सपंर्क बढ़ाए, चाय में नशीली दवा पिलाकर किया बलात्कार | Patrika News
सागर

लाड़ली बहना योजना का काम कराने के बहाने सपंर्क बढ़ाए, चाय में नशीली दवा पिलाकर किया बलात्कार

लाड़ली बहना योजना के काम के सिलसिले में नगर पालिका कार्यालय गई महिला से मदद करने के नाम पर मोबाइल नंबर लिया और संपर्क बढ़ाए। कुछ दिन बाद

सागरFeb 05, 2025 / 12:19 pm

Madan Tiwari

rap

rap

– मकरोनिया नगर पालिका के कर्मचारी पर मामला दर्ज

सागर. मकरोनिया नगर पालिका में आउटसोर्स पर नौकरी करने वाले एक कर्मचारी के खिलाफ बलात्कार का मामला पंजीबद्ध हुआ है। लाड़ली बहना योजना के काम के सिलसिले में नगर पालिका कार्यालय गई महिला से मदद करने के नाम पर मोबाइल नंबर लिया और संपर्क बढ़ाए। कुछ दिन बाद महिला फिर से कार्यालय पहुंची तो आरोपी ने नशीली दवा मिलाकर महिला को चाय पिलाई और जब उसे चक्कर आया तो एक होटल में ले जाकर उसके साथ बेहोशी की हालत में बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने महिला के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाए और वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। महिला की शिकायत पर मकरोनिया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

– चाय पीकर आए चक्कर

पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया कि वह लाड़ली बहना योजना के सिलसिले में जुलाई 2024 में मकरोनिया नगर पालिका कार्यालय गई थी। वहां उसे अमित यादव मिला, जो नगर पालिका में ही काम करता है। आरोपी ने काम करवाने का बोलकर मोबाइल नंबर ले लिया। इसी बीच आरोपी से फोन पर बीतचीत हुई। 25 जुलाई 2024 को महिला राशन कार्ड बनवाने नगर पालिका कार्यालय गई तो वहां फिर से अमित मिला और उसने चाय ऑफर की। चाय पीने के बाद महिला को अचानक चक्कर आने लगे।

– घर की जगह होटल ले गया आरोपी

पुलिस के अनुसार महिला की तबीयत बिगडऩे पर आरोपी अमित उसे घर छोडऩे का बोलकर अपनी मोपेड से मकरोनिया-सिविल लाइन मार्ग स्थित एक होटल ले गया, जहांबेहोशी की हालत में महिला के साथ बलात्कार किया। महिला होश में आई तो उसे खुद के साथ गलत होने का एहसास हुआ। इसके बाद आरोपी ने महिला को उसके घर पर छोड़ दिया।

– परेशान होकर पति को बताई आपबीती

पुलिस से की शिकायत में महिला ने बताया कि घटना के दो-तीन दिन बाद आरोपी ने फोन कर मिलने बुलाया। उसने धमकी दी कि यदि नहीं आई तो घर वालों को जान से मार देगा और फोटो-वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद 10 अगस्त 2024 को आरोपी ने फिर से धमकाकर नगर पालिका कार्यालय बुलाया और फिर से उसी होटल ले जाकर डरा-धमकाकर जबरदस्ती बलात्कार किया। आरोपी आए दिन वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। महिला मिलने तो नहीं गई, लेकिन वह डरी-सहमी सी रहने लगी। पति के पूछने पर रविवार को महिला ने पूरी बात बताई, जिसके बाद सोमवार को थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया।

Hindi News / Sagar / लाड़ली बहना योजना का काम कराने के बहाने सपंर्क बढ़ाए, चाय में नशीली दवा पिलाकर किया बलात्कार

ट्रेंडिंग वीडियो