लोगों में मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच
आशंका जताई जा रही है कि मृत बच्चे को सही से नहीं दफनाया गया था, जिसके कारण कुत्तों ने शव को जमीन से उखाड़ लिया। हो सकता है कि किसी ने जानबूझकर शव को फेंका है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मकरोनिया थाना प्रभारी राविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कॉलोनी के लोगों के लोगों का कहना है कि दोपहर करीब 12 बजे एक कुत्ता नवजात के शव को लेकर आया था। शव देखकर लगा कि यह न्यू बोर्न बेबी है और हाल ही में उसका जन्म हुआ है, लेकिन परिजनों ने उसे ऐसे ही क्यों छोड़ दिया, यह जांच का विषय है। मामले में कॉलोनी व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम और डीएनए जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़े –
एमपी में बीजेपी नेता की पत्नी की मौत, इस हाल में मिला शव कि मच गया बवाल कोई कुछ बोलने को नहीं तैयार
पुलिस ने कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में जाकर स्थानीय लोगों से भी चर्चा की और नवजात के बारे में जानकारी ली, लेकिन अभी तक किसी ने भी नवजात की जानकारी नहीं दी है। कॉलोनी का कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखा, जिसके कारण अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल कर रही है।
तीन साल में 10 मामले सामने आए
मकरोनिया में नवजात का शव मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले शंकरगढ़, दुर्गानगर और मुक्तिधाम के पास 3-4 साल में नवजात के शव मिलने की 10 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकीं हैं। अधिकांश मामलों में यह सामने आया है कि मृत बच्चे के जन्म के बाद परिजन बच्चे का अंतिम संस्कार ठीक से नहीं करते और कुत्ता शव को सूंघकर उसे जमीन से उखाड़ लेते हैं, हालांकि 2-3 केस ऐसे भी सामने आए, जहां बच्चे को जान-बूझकर छोड़ा गया।