scriptदिल दहला देने वाला मंजर! नवजात का शव मुंह में दबाए कॉलोनी में घुसा कुत्ता, मचा हड़कंप | n a heart wrenching scene dog entered the colony with the dead body of a newborn in its mouth creates ruckus in sagar mp news | Patrika News
सागर

दिल दहला देने वाला मंजर! नवजात का शव मुंह में दबाए कॉलोनी में घुसा कुत्ता, मचा हड़कंप

mp news: एमपी के मकरोनिया इलाके में एक कुत्ता नवजात का शव मुंह में दबाकर कॉलोनी में घुस आया। कॉलोनी में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच शुरू कर शव जब्त किया।

सागरMay 04, 2025 / 02:50 pm

Akash Dewani

n a heart wrenching scene dog entered the colony with the dead body of a newborn in its mouth creates ruckus in sagar mp news
heart wrenching scene: मध्य प्रदेश के सागर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मकरोनिया के सागरश्री रेसीडेंसी कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मंच गया जब, एक कुत्ता मुंह में दबाकर एक नवजात का शव लेकर कॉलोनी पहुंच गया। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कुत्तों को भगाकर शव को सुरक्षित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू की।

लोगों में मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच

आशंका जताई जा रही है कि मृत बच्चे को सही से नहीं दफनाया गया था, जिसके कारण कुत्तों ने शव को जमीन से उखाड़ लिया। हो सकता है कि किसी ने जानबूझकर शव को फेंका है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मकरोनिया थाना प्रभारी राविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कॉलोनी के लोगों के लोगों का कहना है कि दोपहर करीब 12 बजे एक कुत्ता नवजात के शव को लेकर आया था।
शव देखकर लगा कि यह न्यू बोर्न बेबी है और हाल ही में उसका जन्म हुआ है, लेकिन परिजनों ने उसे ऐसे ही क्यों छोड़ दिया, यह जांच का विषय है। मामले में कॉलोनी व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम और डीएनए जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़े – एमपी में बीजेपी नेता की पत्नी की मौत, इस हाल में मिला शव कि मच गया बवाल

कोई कुछ बोलने को नहीं तैयार

पुलिस ने कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में जाकर स्थानीय लोगों से भी चर्चा की और नवजात के बारे में जानकारी ली, लेकिन अभी तक किसी ने भी नवजात की जानकारी नहीं दी है। कॉलोनी का कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखा, जिसके कारण अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल कर रही है।

तीन साल में 10 मामले सामने आए

मकरोनिया में नवजात का शव मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले शंकरगढ़, दुर्गानगर और मुक्तिधाम के पास 3-4 साल में नवजात के शव मिलने की 10 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकीं हैं। अधिकांश मामलों में यह सामने आया है कि मृत बच्चे के जन्म के बाद परिजन बच्चे का अंतिम संस्कार ठीक से नहीं करते और कुत्ता शव को सूंघकर उसे जमीन से उखाड़ लेते हैं, हालांकि 2-3 केस ऐसे भी सामने आए, जहां बच्चे को जान-बूझकर छोड़ा गया।

Hindi News / Sagar / दिल दहला देने वाला मंजर! नवजात का शव मुंह में दबाए कॉलोनी में घुसा कुत्ता, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो