scriptगेट के बाजू से बना वैकल्पिक रास्ता संकरा, अंडरब्रिज के पास अंधा मोड़ | Patrika News
सागर

गेट के बाजू से बना वैकल्पिक रास्ता संकरा, अंडरब्रिज के पास अंधा मोड़

वाहन चालकों को होगी परेशानी, तीसरा रास्ते की तलाश में जुटा है प्रशासन, जिससे निकल सकें बड़े वाहन

सागरMar 10, 2025 / 11:58 am

sachendra tiwari

The alternative route built from the side of the gate is narrow, there is a blind turn near the underbridge

अंडरब्रिज के लिए बनाया गया संकरा रास्ता

बीना. खिमलासा रेलवे गेट के बाजू से बरदौरा रोड पर स्थित अंडरब्रिज तक वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है। यह रास्ता संकरा होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी होगी। साथ ही अंडरब्रिज के पास ही अंधा मोड़ होने से हादसों का डर रहेगा।
दरअसल ओवरब्रिज निर्माण के चलते रेलवे गेट बंद किया जाना है, लेकिन लोगों की मांग है कि वैकल्पिक रास्ता दिया बिना गेट बंद न किया जाए। यहां गेट के बाजू से कोपरा डालकर रास्ता बनाया गया है, लेकिन यह रास्ता इतना संकरा है कि दो कार भी आमने-सामने से क्रास नहीं हो पाएंगी। क्रासिंग के दौरान वाहन फंसेंगे। इसके साथ ही अंडरब्रिज के पास मोड़ है, जिसमें आमने-सामने से आने वाले वाहन नजर नहीं आएंगे। यहां रास्ता चौड़ा करने और मोड़ में सुधार करने की जरूरत है। साथ ही जहां से रास्ता दिया गया है, वहां बारिश में पानी भी भरता है। गौरतलब है कि गेट बंद न होने से ओवरब्रिज का कार्य रुका हुआ है, जिससे निर्माण में देरी हो रही है।
एक और विकल्प की है तलाश
अभी साईंधाम कॉलोनी और बरदौरा रोड स्थित अंडरब्रिज ही विकल्प है, जिससे प्रशासन तीसरा विकल्प भी तलाश रहा है, जहां से भारी वाहन आसानी से निकल सकें।

Hindi News / Sagar / गेट के बाजू से बना वैकल्पिक रास्ता संकरा, अंडरब्रिज के पास अंधा मोड़

ट्रेंडिंग वीडियो