स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सबसे अच्छी रैंकिग बीना को मिली थी, इसके लिए बेलई तिराहा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड को खत्म कुरुआ के पास एफएसटीपी प्लांट व कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया था, लेेकिन अब बेलई तिराहा और कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर कचरा के ढेर लगे हैं। कबाड़ से पार्क तैयार गिए थे, जिसके अंक भी अच्छे मिले थे, जो अब धूल खा रहे हैं। राजीव गांधी वार्ड को आत्मनिर्भर वार्ड बनाया था, जहां कंपोस्टिंग मशीन लगाकर गीले कचरा से खाद बनाया गया था। इन कार्यों पर ध्यान न देने से 2023 से की रैंकिंग गिरी थी और इस बार सबसे खराब रैंकिंग आएगी।
वर्ष 2022 में फास्ट मूविंग शहर में भी नपा को देश में दूसरा स्थान मिला था, लेकिन अब अधिकारी, कर्मचारियों की लापरवाह के चलते पिछले कुछ माह से सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। शाम को झाडू नहीं लग रही है और कचरा गाड़ी शाम को दुकानों से कचरा लेने आ रही है। शराब दुकानों के पास खाली डिस्पोजल के ढेर लगे हुए हैं और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, पॉलीथिन पर रोक लगाने जांच तक नहीं जा रही है।
वर्ष 2022 रैंकिंग
स्टेट-7
जोनल-16
वर्ष 2023 रैंकिंग
स्टेट-85
जोनल-22