scriptमहिला कर्मचारियों ने चलाई भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, तो शहर में संभाला पुलिस थाना | Patrika News
सागर

महिला कर्मचारियों ने चलाई भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, तो शहर में संभाला पुलिस थाना

महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण को लेकर की गईं पहल, अन्य महिलाओं को किया गया प्रेरित

सागरMar 09, 2025 / 12:01 pm

sachendra tiwari

Women employees started Bhopal-Bilaspur Express and took charge of police station in the city

भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने वाली लोको पायलट

बीना. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेलवे ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। 8 मार्च को भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) को पूरी तरह महिला स्टाफ ने संचालित किया। इस पहल के तहत ट्रेन में लोको पायलट से लेकर टीटीइ तक सभी पदों पर महिलाएं तैनात रहीं।
डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में इस विशेष पहल को किया गया। इस ट्रेन में लोको पायलट नूतन, सहायक लोको पायलट नेहा श्रीवास्तव, ट्रेन प्रबंधक (गार्ड) अक्षिता काले, टीटीइ रीता यादव थीं। ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर ने बीना के लिए रवाना किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। लोको पायलट नूतन ने बताया कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी उसे अच्छे तरीके से निभाया है और आज की महिलाएं कोई भी कार्य कर सकती हैं।
थाना प्रभारी, एचसीएम से लेकर डे-अधिकारी तक रहीं महिलाएं
महिला दिवस के अवसर पर पुलिस ने अनूठी पहल की है, जिसमें थाना में पदस्थ महिला आरक्षकों को अलग-अलग पदों की जिम्मेदारी दी गई, जिन्होंने स्वयं ही थाने में आने वाली रिपोर्ट, सड़क पर यातायात व्यवस्था तक को संभाला।
थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सभी पदों का प्रभार दिया गया है, जिसमें साल्वी हजारी को थाना प्रभारी, आराधना व्यास को एचसीएम, मददगार कार्य ममता, रीडर का कार्य सपना उपाध्याय, ड्यूटी ऑफिसर रेवती व सीसीटीएनएस प्रभारी चायना देवलिया ने देखा। इस दौरान जो भी अपराध शहर में हुए उन मामलों को महिला स्टाफ ने ही सुना, जिसमें जरूरी रहा उसमें एफआइआर भी दर्ज की। यह पहल इसलिए की गई है, ताकि महिलाओं में काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़े। साथ ही जिम्मेदारी संभालने के लिए हर तैयार रहें।

Hindi News / Sagar / महिला कर्मचारियों ने चलाई भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, तो शहर में संभाला पुलिस थाना

ट्रेंडिंग वीडियो