महिला दिवस के अवसर पर पुलिस ने अनूठी पहल की है, जिसमें थाना में पदस्थ महिला आरक्षकों को अलग-अलग पदों की जिम्मेदारी दी गई, जिन्होंने स्वयं ही थाने में आने वाली रिपोर्ट, सड़क पर यातायात व्यवस्था तक को संभाला।
थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सभी पदों का प्रभार दिया गया है, जिसमें साल्वी हजारी को थाना प्रभारी, आराधना व्यास को एचसीएम, मददगार कार्य ममता, रीडर का कार्य सपना उपाध्याय, ड्यूटी ऑफिसर रेवती व सीसीटीएनएस प्रभारी चायना देवलिया ने देखा। इस दौरान जो भी अपराध शहर में हुए उन मामलों को महिला स्टाफ ने ही सुना, जिसमें जरूरी रहा उसमें एफआइआर भी दर्ज की। यह पहल इसलिए की गई है, ताकि महिलाओं में काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़े। साथ ही जिम्मेदारी संभालने के लिए हर तैयार रहें।