scriptथाना परिसर में रखे मवेशियों के अवशेष, बदबू से मास्क लगाकर काम करने मजबूर पुलिसकर्मी | Patrika News
सागर

थाना परिसर में रखे मवेशियों के अवशेष, बदबू से मास्क लगाकर काम करने मजबूर पुलिसकर्मी

हिन्दू संगठनों ने पंद्रह दिन पहले पकड़वाया था मृत मवेशियों से भरा ट्रक, न्यायालय के आधार पर ट्रक किया सुपुर्द, जमीन पर रखीं हड्डी

सागरMar 10, 2025 / 11:52 am

sachendra tiwari

Remains of cattle kept in the police station premises, policemen forced to work wearing masks due to the foul smell

थाना परिसर में लगा हड्डियों का ढेर

बीना/खुरई. ग्रामीण थाना परिसर में रखे मृत मवेशियों के अवशेष पुलिसकर्मियों को परेशानी का कारण बन गए हैं। करीब 15 दिनों से पुलिसकर्मी, आसपास के दुकानदार, रहवासी और परिसर में बने मंदिर में आने-जाने श्रद्धालु बदबू से परेशान हैं। यहां तक कि पुलिसकर्मियों को थाने में मास्क पहनकर काम करना पड़ रहा है।
दरअसल 22 फरवरी को विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस ने निर्तला तिराहा पर एक ट्रक से गोवंश की बड़ी संख्या में हड्डियां जब्त की थीं। कुछ दिनों तक तो ट्रक में ही हड्डियां रखी हुई थीं, लेकिन न्यायालय के आदेश पर ट्रक को मालिक के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद ट्रक में भरी हड्डियों को थाना परिसर में ढंककर रख दिया है। अब हालत यह है कि आवारा कुत्तों ने हड्डियों को जगह-जगह फैला दिया है, जिससे पूरे परिसर में बदबू फैल गई है और लोगों का निकलना तक दूभर हो गया है। साथ ही थाने में भी बदबू से पुलिसकर्मी बैठ तक नहीं पा रहे हैं। इन दिनों सभी पुलिसकर्मी मास्क लगाकर काम कर रहे हैं।
थाने के पास ही खुली दुकान के संचालक वीरेंद्र कुमार अहिरवार, प्रिंस सिंह राजपूत ने बताया कि कई दिनों से बदबू के कारण दुकान में बैठना भी मुश्किल हो गया है। यहां तक कि ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है। ज्यादा समय तक कोई भी ग्राहक दुकान पर नहीं रुक रहा है। बदबू के कारण कई ग्राहकों ने तो दुकान पर आना ही बंद कर दिया है। शुभम सेन, विनोद पटेल ने बताया कि थाना परिसर में ही हनुमान जी का मंदिर बना हुआ है, जहां रोजाना श्रद्धालु आते हैं, जो परेशान होते हैं। इस समस्या का समाधान जल्दी किया जाए, नहीं तो लोगों के बीमार होने का खतरा भी बना है। पुलिस का कहना है कि न्यायालय ने ट्रक तो सुपुर्द कर दिया है, लेकिन हड्डियां सुपुर्दगी आदेश नहीं आने से वह परिसर में ही रखी हैं।
नहीं फैलता संक्रमण
खुले में रखी मवेशियों की हड्डी के कारण कोई संक्रमण नहीं फैलता है, जब तक उसको छुआ न जाए, लेकिन बदबू के कारण उन्हें बेचैनी-उल्टी हो सकती है, जिससे लोग बीमार पड़ सकते हैं
डॉ. ओपी दुबे, पशु चिकित्सक, खुरई

Hindi News / Sagar / थाना परिसर में रखे मवेशियों के अवशेष, बदबू से मास्क लगाकर काम करने मजबूर पुलिसकर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो