शहर का शासकीय जिला पुस्तकालय इतिहास दस्तावेजों के संग्रह को व्यवस्थित करने के पहले प्रयासों से शुरू हुआ। इसकी स्थापना 1932 में अंग्रेजों के शासन में हुई थी। स्वतंत्रता के बाद 1952 में इसको शासकीय जिला ग्रंथालय का नाम दिया गया। तब से लेकर 2020 तक यह 10 बाय 20 के एक खप्पर वाले मकान में ही संचालित हो रहा था।
सागर•Apr 23, 2025 / 05:57 pm•
रेशु जैन
pustakalaya
Hindi News / Sagar / खप्पर के मकान में संचालित होता था अंग्रेजों के शासन में स्थापित हुआ पुस्तकालय, अब ई-पुस्तक और ई-जर्नल जैसी मिल रही सुविधाएं