scriptसमर्थन मूल्य केन्द्रों पर किसानों ने दाने देने से किया इंकार, तो हम्मालों ने नहीं की तौल | Patrika News
सागर

समर्थन मूल्य केन्द्रों पर किसानों ने दाने देने से किया इंकार, तो हम्मालों ने नहीं की तौल

किसानों ने लगाया भानगढ़ रोड पर जाम, एसडीएम ने पहुंचकर दी समझाइश, शाम को कुछ केन्द्रों पर हुई तौल शुरू

सागरApr 24, 2025 / 12:22 pm

sachendra tiwari

When farmers refused to give grains at the support price centers, the porters did not weigh them

सड़क पर जाम लगाकर बैठे किसान

बीना. समर्थन मूल्य केन्द्रों पर हम्माल किसानों से से 25 किलो तक दाने ले रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं। इसका विरोध किसान जता रहे हैं और मंगलवार की शाम एसडीएम ने भी हम्मालों को दाने न देने की बात कही थी। इसके बाद बुधवार की दोपहर जब किसानों ने दाने नहीं दिए, तो हम्मालों ने तौल नहीं की।
जानकारी के अनुसार हम्माल किसानों की उपज की तौल करने के बाद जमीन पर डले कई किलो दाने रख लेते थे, जिसपर किसानों ने आपत्ति जताई थी और एसडीएम ने भी हम्मालों को सख्त हिदायत दी थी। इसके बाद बुधवार की दोपहर हम्मालों ने फिर से दाने मांगे और किसानों ने विरोध किया तो उन्होंने तौल बंद कर दी। इसके बाद किसानों ने तपती दोपहरी में भानगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम विजय डेहरिया मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटा बाद जाम को खुलवाया। उन्होंने समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी किसान से दाने न लिए जाएं। हम्माल, तुलावटी मजदूरी बढ़ाने की मांग कर रहे थे, इसका निराकरण भी समिति प्रबंधकों से करने के लिए कहा है। समझाइश के बाद उन्होंने तौल शुरू कराई। एसडीएम ने बताया कि कुछ किसान ऐसे भी पहुंच रहे हैं, जिनके स्लॉट बुक नहीं है और वह उपज बेचने पहुंच रहे हैं, जिससे विवाद की स्थिति बनती है। साथ ही गुणवत्ता न होने पर जब उपज लेने से इंकार किया जाता है, तो प्रबंधक पर दबाव बनाया जाता है। उन्होंने किसानों से भी नियमानुसार तौल कराने की मांग की है।
किसान नेता ने भी दी समझाइश
किसान नेता इंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनकर एसडीएम से बात की। साथ ही किसानों को भी समझाइश देकर शांत कराया और केन्द्रों पर रुपए मांगने वालों की तत्काल शिकायत करने के लिए कहा।

Hindi News / Sagar / समर्थन मूल्य केन्द्रों पर किसानों ने दाने देने से किया इंकार, तो हम्मालों ने नहीं की तौल

ट्रेंडिंग वीडियो