समर्थन मूल्य केन्द्रों पर किसान चना बेचने नहीं पहुंच रहे हैं, क्योंकि मंडी में इससे ज्यादा दाम मिल रहे हैं। वही, मसूर के दाम मंडी में कम होने के कारण केन्द्रों पर बड़ी मात्रा में मसूर पहुंच रही है।
मौसम बदलते ही अधिकारियों ने केन्द्रों पर पहुंचकर उपज सुरक्षित कराना शुरू कर दिया है। बिहरना वेयरहाउस परिसर में बाहर रखी उपज को बरसाती से ढंक दिया गया है। रविवार को नायब तहसीलदार हेमराज मेहर ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ केन्द्रों का निरीक्षण भी किया।