scriptमंडी और समर्थन मूल्य केन्द्रों पर हुई ढाई लाख क्विंटल गेहूं की खरीदी | Patrika News
सागर

मंडी और समर्थन मूल्य केन्द्रों पर हुई ढाई लाख क्विंटल गेहूं की खरीदी

अच्छे उत्पादन से हो रही है जोरदार आवक, समर्थन मूल्य पर अभी सिर्फ 1615 किसानों ने बेची है उपज

सागरApr 28, 2025 / 11:56 am

sachendra tiwari

Two and a half lakh quintals of wheat were purchased at Mandi and Support Price Centres

बिहरना वेयरहाउस परिसर में तौल के लिए रखी गेहूं की उपज

बीना. इस वर्ष समर्थन मूल्य और कृषि उपज मंडी में गेहूं की रिकॉर्ड आवक हो रही है। क्योंकि गेहूं का उत्पादन क्षेत्र में जोरदार हुआ है, जिससे किसानों को लाभ हो रहा है।
11 समर्थन मूल्य केन्द्रों पर अभी तक 1 लाख 29 हजार 537 क्विंटल और मंडी में 1 लाख 31 हजार 900 क्विंटल खरीदी हो चुकी है। केन्द्रों पर अभी तक 1615 किसानों ने ही गेहूं बेचा है और इससे ज्यादा किसान अभी गेहूं बेचने के लिए शेष रह गए हैं। यदि सभी पंजीकृत किसान गेहूं बेचेेंगे, तो दो लाख क्विंटल के ऊपर सिर्फ समर्थन मूल्य केन्द्रों पर खरीदी हो जाएगी। जबकि पिछले वर्ष एक लाख क्विंटल के अंदर ही खरीदी पर पूर्ण विराम लग गया था। इस वर्ष समर्थन मूल्य भी अच्छा मिल रहा है और उत्पादन भी जोरदार हुआ है। गेहूं बेचने वालों किसानों के खातों में रुपए भी समय पर डाले जा रहे हैं।
चना नहीं पहुंच रहा केन्द्रों पर
समर्थन मूल्य केन्द्रों पर किसान चना बेचने नहीं पहुंच रहे हैं, क्योंकि मंडी में इससे ज्यादा दाम मिल रहे हैं। वही, मसूर के दाम मंडी में कम होने के कारण केन्द्रों पर बड़ी मात्रा में मसूर पहुंच रही है।
सुरक्षित कराई जा रही उपज
मौसम बदलते ही अधिकारियों ने केन्द्रों पर पहुंचकर उपज सुरक्षित कराना शुरू कर दिया है। बिहरना वेयरहाउस परिसर में बाहर रखी उपज को बरसाती से ढंक दिया गया है। रविवार को नायब तहसीलदार हेमराज मेहर ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ केन्द्रों का निरीक्षण भी किया।

Hindi News / Sagar / मंडी और समर्थन मूल्य केन्द्रों पर हुई ढाई लाख क्विंटल गेहूं की खरीदी

ट्रेंडिंग वीडियो