बीना से ब्यावरा नई रेल लाइन डालने से मिलेगा हजारों यात्रियों को लाभ
रेलमंत्री के नाम सांसद को सौंपा ज्ञापन, लंबे समय से लगी आ रही मांग, लेकिन सर्वे तक नहीं हुआ


बीना. विद्याभारती के जिला सचिव महेश अग्रवाल के नेतृत्व में अन्य सदस्यों ने सांसद डॉ. लता वानखेड़े के लिए रेलमंत्री अश्विनी बैष्णव के नाम बीना-ब्यावरा के बीच सर्वे कराके नई रेल लाइन डलवाने की मांग की है, यह लाइन वाया सिरोंज, लटेरी, मकसूदनगढ़, सुठालिया होते हुए डाली जा सकती है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सागर संसदीय क्षेत्र का एक बहुत बढ़ा क्षेत्र बीना से कुरवाई, सिरोंज, मकसूदनगढ़ तक लगभग 110 किमी और उसके आसपास का क्षेत्र, रेल सुविधा से वंचित हैं। इसी प्रकार ब्यावरा राजगढ़ संसदीय क्षेत्र का ब्यावरा से मकसूदनगढ़ तक का 31 किमी का क्षेत्र रेल सुविधा से वंचित है, जहां के लोगों को रेललाइन से सुविधा होगी। वर्तमान में ब्यावरा से बीना जो रूट गुना से होकर आता है वह 216 किमी का है, जिसके कारण इस रूट पर एक्सप्रेस ट्रेन 5 से 6 घंटे का समय लेती हैं। जबकि नया रुट महज 110 किमी का होगा, जिसमें महज बीना जंक्शन से जुडऩे में दो घंटे का समय लगेगा। नए रुट से बीना से द्वारका (धाम) जाने वाली ट्रेनों का समय लगभग 3 घंटे कम हो जाएगा। बीना से उज्जैन (ज्योतिर्लिंग) जाने वाली ट्रेनों का समय भी लगभग 3 घंटे कम हो होगा। बीना से इंदौर का समय 3 घंटे, बीना से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों का समय 3 घंटेे, उज्जैन से अयोध्या की दूरी भी तीन घंटे कम हो जाएगी। इस नए रूट के कारण इंदौर से नई दिल्ली, उज्जैन से वाराणसी की दूरी भी 3 घंटे कम हो जाएगी। नए रूट के माध्यम से कई टे्रन चलाई जा सकती हैं, जिससे हजारों लोगों को यात्रा में कम समय लगेगा और बीना जैसे बड़े जंक्शन जो देश के कई बड़े शहरों को जोड़ता है वहां से सीधी कनेक्टिविटी होने से कई अन्य रुट से आने वाली टे्रनों के समय में भी कम समय लगेगा। इस मांग पर सांसद ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही रेलमंत्री से मुलाकात करके इस मांग को उनके सामने रखा जाएगा।
Hindi News / Sagar / बीना से ब्यावरा नई रेल लाइन डालने से मिलेगा हजारों यात्रियों को लाभ