पूछताछ में किये बड़े खुलासे
पुलिस की माने तो जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि ये लोग रात में आवारा गोवंश की तलाश करते हैं और उन्हें अपने ट्रक में भरकर दूसरे जिलों में भेज देते हैं। यह भी बताया कि 27 मार्च को इन्होंने ही गंगोह- ननौता मार्ग से करीब 15 आवारा गोवंश मिनी ट्रक में भर लिए थे। इन्हें काटन के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था। रास्ते में पुलिस चेकिंग कर रही थी तो तभी ये लोग कैंटर को छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने अब मुठभेड़ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम खुडाना अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार और बुलेट बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब इन्हें रुकने का इशारा किया तो यह लोग नहीं रुके और इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी। पुलिस की ओर से चलाई गई गोली में पप्पू पुत्र राम सिंह निवासी गांव गाजी जनपद अलवर राजस्थान और वासित पुत्र कुदरत अली निवासी समसपुर जनपद अलीगढ़ गोली लगने से घायल हो गए। इनके अन्य साथी मेहराज पुत्र, सानू शेर सिंह पुत्र प्रकाश और फुरकान पुत्र अलाउद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।