जानिए महिलाओं को क्या है एतराज
धरना दे रही महिलाओं ने ठेके का विरोध करते हुए कहा है कि ठेके की वजह से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। दिनभर ठेके के पास नशे में लोग मडंराते रहते हैं। विरोध प्रदर्शन के बाद महिलाएं जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देते हुए ठेका बंद कराए जाने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि दिल्ली रोड स्थित इस ठेके की वजह से महिलाओं और बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेके से कुछ ही दूरी पर स्कूल है। सुबह और दोपहर के समय बच्चियां स्कूल जाती हैं। कई बार घर में पुरुष नहीं होते तो मां बच्चों को स्कूल लेने पहुंचती हैं। ऐसे में महिलाओं और बच्चियों को शराब के नशे में झूमने वाले लोगों से असुरक्षा का भाव बना रहता है। महिलाओं ने बताया कि शराब पीकर लोग ठेके के इधर-उधर घूमते रहते हैं। इससे वह खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। महिलाओं ने कहा है की अगर ठेका नहीं हटा तो वह धरने पर बैठ जाएंगी और इस बार उनका धरना तब तक चलेगा जब तक ठेका बंद नहीं हो जाता।