scriptपुलिस ने कराया छेड़खानी मामले में समझौता, आहत किशोरी ने फंदे से लटक कर दी जान | Patrika News
संत कबीर नगर

पुलिस ने कराया छेड़खानी मामले में समझौता, आहत किशोरी ने फंदे से लटक कर दी जान

संतकबीर नगर में एक हैरान करने वाला मामला आया है, यहां बेटी से हुई छेड़खानी की शिकायत कराने पर पुलिस ने दोनों पक्षों में जबरन समझौता करा दिया। इससे युवती इस कदर आहत हुई कि उसने सुसाइड कर किया।

संत कबीर नगरApr 11, 2025 / 05:30 pm

anoop shukla

संतकबीर नगर जिले में हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां बखिरा थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी के आरोपी के साथ समझौता कराए जाने से आहत युवती ने बुधवार रात घर में फंदा से लटकर आत्महत्या कर किया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें

शादी नहीं की तो भी संतान के लिए साथ रह सकते हैं स्त्री-पुरुष, लिव-इन जोड़े के पक्ष में फैसला

बातचीत बंद करने पर युवती को परेशान करने लगा युवक

जानकारी के मुताबिक बखिरा क्षेत्र के एक गांव की युवती कस्बे में ही एक कपड़े की दुकान पर काम कर रही थी। दुकान पर ही काम करने वाले महेश निवासी कदमा से उसकी पहचान हुई और दोनों में बातचीत होने लगी। इसका पता चलने पर युवती के घरवालों ने उससे बात करने से मना कर दिया। युवती जब महेश से बातचीत बंद कर दी तो वह उसे परेशान करने लगा। बेटी की छेड़खानी से तंग आकर युवती की मां ने बुधवार को थाने में महेश की शिकायत कर दी।

पुलिस ने कराया जबरन समझौता, आहत युवती फंदे से लटकी

पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और देर शाम को जबरन समझौता करा कर भेज दिया। युवती की मां का कहना है कि तभी से बेटी दहशत में और काफी परेशान थी। उन्होंने उसे समझाया भी, मां का आरोप है कि पुलिस ने समझौते की बजाय कार्रवाई की होती तो बेटी जिंदा होती। ASP सुशील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / पुलिस ने कराया छेड़खानी मामले में समझौता, आहत किशोरी ने फंदे से लटक कर दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो