यूं बताई लोगों ने समस्या वार्ड नम्बर 8 निवासी मनोज सैनी ने बताया कि वार्ड में चम्बल परियोजना की आधी-अधूरी लाइन बिछाई गई है। जिससे नल जल योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। अधिकांश हैंडपम्प भी सूख चुके है। ऐसे में पेयजल किल्लत बनी हुई है। इधर, वार्ड नम्बर 9 निवासी नरेशी प्रजापत ने बताया कि गर्मी के समय पानी की खपत वैसे ही बढ़ जाती हैं, लेकिन यहां तो पीने के पानी के लिए ही सरकारी नल पर लाइन लगानी पड़ती है। इस दौरान कई बार आपसी विवाद की स्थिति बन जाता है। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 6 निवासी रामचरण ने बताया कि घर की महिलाओं को पानी के जुगाड़ के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। कई बार स्थिति होती है कि घर के सारे काम छोड़ कर सिर्फ पानी भरने के लिए भी जूझना पड़ता है। ऐेसे में प्रशासन को जलापूर्ति के लिए पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए।
फ्लोराइड की भी समस्या शहर के अधिकांश वार्डों में भूमिगत जल स्तर काफी नीचे जा चुका है। ऐसे में हैण्डपम्प व ट्यूबवेल भी जवाब देने लगे है। वहीं कहीं पानी पहुंच में है तो फ्लोराइड इतना अधिक है कि नहाने व कपड़े धोने के लिए भी उपयोग में नहीं लिया जा सकता है। साथ ही मुनीम पाड़ा व मुख्य बाजार की पुरानी आबादी की तंग गलियों में टैंकर भी नहीं पहुंच पाते है। ऐसे में नल से सप्लाई जरूरी हो जाती है।