इधर, जलदाय विभाग की भी यह पीड़ा है कि सरकारी विभागों पर नल कनेक्शन का भुगतान बकाया है। इसे लेकर कई बार सम्पर्क किया जाता है। लेकिन कोई जमा नहीं कराता है। अब गर्मी के कारण कनेक्शन नहीं काटा जा रहा है। हालांकि अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। जिससे आम जनता को सुचारू जलापूर्ति हो सके।
कार्यालय में नल का गर्म पानी रहता है। इसलिए ठण्डा पानी मंगवाया जाता है। शहर में नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था की हुई है। हालांकि आवश्यकता 16 एमएलडी की है और आपूर्ति चार एमएलडी की हो रही है। इस कारण कई जगह जलापूर्ति की शिकायत आती हैं, लेकिन वहां भी सप्लाई करने का प्रयास किया जा रहा है।