scriptरणथम्भौर में टेरेटरी की जंग, बाघिन एरोहेड और नूरी में संघर्ष, देखें वीडियो | Territorial fight between 2 tigresses in Ranthambore | Patrika News
सवाई माधोपुर

रणथम्भौर में टेरेटरी की जंग, बाघिन एरोहेड और नूरी में संघर्ष, देखें वीडियो

रणथम्भौर में युवा होते बाघ-बाघिन अब अपने इलाके को लेकर अन्य बाघ बाघिनों को चुनौती पेश करने लगे हैं। ताजा मामला रणथम्भौर के जोन दो में सामने आया है।

सवाई माधोपुरMay 20, 2025 / 09:37 pm

Kamlesh Sharma

tigresses fight

बाघिन एरोहेड और नूरी में संघर्ष: (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर में युवा होते बाघ-बाघिन अब अपने इलाके को लेकर अन्य बाघ बाघिनों को चुनौती पेश करने लगे हैं। ताजा मामला रणथम्भौर के जोन दो में सामने आया है।

जानकारी के अनुसार गत दिनों रणथम्भौर के जोन दो में बाघिन एरोहैड यानि टी-84 और बाघिन नूरी यानि टी-105 में इलाके को लेकर हल्की झड़प और संघर्ष देखने को मिला। हालांकि कुछ देर के बाद दोनों बाघिने शांत हो गई और दोनों दूसरे इलाके में चली गईं।

संबंधित खबरें

वन अधिकारियों की माने तो युवा बाघ-बाघिन इलाके को लेकर आम तौर पर एक दूसरे को चुनौती पेश करते हैं और कमजोर बाघ-बाघिन को इलाका छोड़ना पड़ता है।

वर्तमान में बाघिन एरोहैड की बेटी की उम्र डेढ़ साल से अधिक हो गई है और वह अब अपने लिए टेरेटरी की तलाश कर रही है। हालांकि अब तक वन विभाग की ओर से एरोहैड के शावकों को नम्बर जारी नहीं किए गए हैं।

Hindi News / Sawai Madhopur / रणथम्भौर में टेरेटरी की जंग, बाघिन एरोहेड और नूरी में संघर्ष, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो