scriptAccident: रफ्तार का कहर, पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत | Accident: Speed wreaks havoc, pickup hits bike, two killed | Patrika News
सिवनी

Accident: रफ्तार का कहर, पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे पर चक्काजाम

सिवनीMar 08, 2025 / 02:23 pm

ashish mishra

CG Road Accident: नहावन कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा, ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत
सिवनी/घंसौर. घंसौर थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर गुरुवार रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। पिकअप वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक में सवार दो लोगों की मौत हो गई। इस बात की सूचना जैसे ही मृतक के गांव में लगी लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने चक्काजाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि पिअकप चालक पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। ग्रामीण यह भी मांग कर रहे थे कि उन्हें चालक को सौंप दिया जाए। हालांकि मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाइश दी। जानकारी के अनुसार बालपुर निवासी रूपेन्द्र मरकाम(40), राजेश उइके(50) बाइक से घंसौर से अपने गांव बालपुर जा रहे थे। वहीं कहानी से घंसौर की तरह एक पिकअप वाहन जा रहा था। इसी दौरान टोल व बालपुर के बीच पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार राजेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 ने रूपेन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। हालांकि इलाज के दौरान रूपेन्द्र की भी मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बालपुर गांव के पास स्टेट हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। इससे जाम लग गया। मौके पर पहुंचे प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी। हालांकि ग्रामीणों का कहना था कि जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक वे नहीं हटेंगे। लगभग एक घंटे के प्रदर्शन एवं समझाइश के बाद ग्रामीण मानें।
तेज रफ्तार में था पिकअप
बताया जाता है कि बाइक सवार अपनी साइट में चल रहे थे। वहीं पिकअप चालक तेज रफ्तार में था। टोल व बालपुर गांव के बीच घाट से पिकअप वाहन नीचे उतर रहा था। वहीं बाइक चालक ऊपर चढ़ रहे थे। संभवत: ओवरटेक करने के चक्कर में पिकअप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि पिअकप एवं चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

Hindi News / Seoni / Accident: रफ्तार का कहर, पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो