बताया जाता है कि बाइक सवार अपनी साइट में चल रहे थे। वहीं पिकअप चालक तेज रफ्तार में था। टोल व बालपुर गांव के बीच घाट से पिकअप वाहन नीचे उतर रहा था। वहीं बाइक चालक ऊपर चढ़ रहे थे। संभवत: ओवरटेक करने के चक्कर में पिकअप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि पिअकप एवं चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।