पुलिस ने बताया कि आरोपी हर्षित नागपुर के डुग्गीपार थाना में लूट के प्रकरण में फरार है। जिसके थाना नैनपुर, थाना डूण्डासिवनी, घंसोर थानों में गिरफ्तारी वारंट भी है। थाना चांगोटोला के डीजल चोरी प्रकरण में भी शामिल रहा है। अन्य आरोपियों के भी पूर्व में आपराधिक रिकार्ड हैं।
इस कारवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि. ओपी धौलपुरी, रामअवतार डहेरिया, देवेन्द्र जायसवाल, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, मुकेश चौरिया, सौरभ ठाकुर, अजय मिश्रा, सिद्धार्थ दुबे, इरफान खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।