scriptChief: महिला को साथ में रखकर हाइवे पर सडक़ किनारे खड़े ट्रकों से करते थे डीजल चोरी | Keeping a woman along with them, they used to steal diesel from trucks parked on the side of the highway | Patrika News
सिवनी

Chief: महिला को साथ में रखकर हाइवे पर सडक़ किनारे खड़े ट्रकों से करते थे डीजल चोरी

कोतवाली पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

सिवनीMar 08, 2025 / 02:31 pm

ashish mishra


सिवनी. कोतवाली पुलिस ने ट्रकों में डीजल चोरी करने वाले गिरोह को पकडऩे में सफलता पाई है। कोतवाली प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंगलवार एवं बुधवार की रात्रि में सिवनी बाइपास रोड पर खड़े ट्रक से अज्ञात व्यक्तियों ने डीजल चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था। पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सूचना तंत्र एवं तकनीकी आधार पर आरोपीयों को पकडऩे में सफलता पाई। आरोपियों ने सडक़ किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने की बात कबूली। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उनके साथ एक महिला भी रहती थी जिससे उन पर कोई शक न करें। पुलिस ने आरोपी हर्षित राज विश्वकर्मा पिता राजकुमार विश्वकर्मा (24) निवासी नैनपुर, तरूण वंशकार उर्फ लल्ला पिता गणेश वंशकार (20), अनुराग कटारे पिता सुदामा कटारे (20), नंदनी झारिया पिता राजेश झारिया (20) एवं एक नाबालिक सभी निवासी नैनपुर को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कियाहै। वहीं एक आरोपी संदीप यादव निवासी नैनपुर फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, डीजल से भरी दो कैन, एक डीजल पाइप, टैक खोलने वाली सामग्री एवं 1650 रुपए जब्त किया है।
आरोपियों के पूर्व से भी आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस ने बताया कि आरोपी हर्षित नागपुर के डुग्गीपार थाना में लूट के प्रकरण में फरार है। जिसके थाना नैनपुर, थाना डूण्डासिवनी, घंसोर थानों में गिरफ्तारी वारंट भी है। थाना चांगोटोला के डीजल चोरी प्रकरण में भी शामिल रहा है। अन्य आरोपियों के भी पूर्व में आपराधिक रिकार्ड हैं।
इस कारवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि. ओपी धौलपुरी, रामअवतार डहेरिया, देवेन्द्र जायसवाल, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, मुकेश चौरिया, सौरभ ठाकुर, अजय मिश्रा, सिद्धार्थ दुबे, इरफान खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Hindi News / Seoni / Chief: महिला को साथ में रखकर हाइवे पर सडक़ किनारे खड़े ट्रकों से करते थे डीजल चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो