Festival: त्योहार आते ही सक्रिय हुआ विभाग, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने
राज्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
सिवनी. त्योहारों आते ही विभाग भी सक्रिय हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल सिंह ठाकुर के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से 6 एवं 7 मार्च 2025 को शहर में स्थित मिड टाऊन सुपर मार्केट, राहुल किराना स्टोर बाहुबली चौक, मोर एंड मोर सुपर मार्केट, वैशाली राजपुरोहित, गुप्ता स्वीट्स, उत्तम स्वीट्स से नमूने लिए। चलित खाद्य प्रयोगशाला से मिठाइयों, किराना सामग्री आदि खाद्य पदार्थों के तुरंत नमूने लेकर त्वरित ही जांच की गई। रीतेश गुप्ता स्वीट्स से मगज के लडडू, नमकीन सेव का नमूना, उत्तम स्वीट्स से दूध बर्फी, नमकीन का नमूना जांच हेतु लिया गया एवं राज्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद टीम अग्रिम कार्रवाई करेगी।
Hindi News / Seoni / Festival: त्योहार आते ही सक्रिय हुआ विभाग, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने